30 Jun 2025, Mon

सोपोर में आतंकी संगठनों के 8 ग्राउंड वर्कर गिरफ्तार

– देश के खिलाफ भड़काने के लिए कश्मीर में लगाते थे धमकी भरे पोस्टर

– गिरफ्तार दहशतगर्द आतंकी संगठनों के लिए जुटाते थे सूचनाएं
श्रीनगर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सोपोर में अलग-अलग संगठनों के लिए काम करने वाले 8 ग्राउंड वर्कर्स को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दहशतगर्द आतंकी संगठनों के लिए जमीनी स्तर पर काम करते थे और उनके लिए सूचनाएं जुटाते थे। खबर लिखे जाने तक इनकी पहचान नहीं हो पाई थी।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार किए गए ओवरग्राउंड वर्कर्स दहशतगर्द आतंकी संगठनों के लिए जमीनी स्तर पर काम करने के साथ ही कश्मीर घाटी के लोगों को धमकी दे रहे थे कि अगर धारा 370 के विरोध में उन्होंने अपना समर्थन नहीं दिया तो इसके अंजाम बुरे होंगे। यह लोग कश्मीर के लोगों को देश के खिलाफ भड़काने के लिए अलग-अलग इलाकों में धमकी भरे पोस्टर्स भी लगा रहे थे। आतंकवादी संगठन घाटी में पोस्टर लगाकर लोगों को धमकाते रहे हैं। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद अभी कुछ दिन पहले भी आतंकवादियों ने पोस्टर लगाकर लोगों से दुकानें न खोलने को कहा था। गिरफ्तार किेए गए आतंकियों ने ही कश्मीर के अलग-अलग इलाकों में धमकी भरे पोस्टर्स भी लगाए थे।
हिन्दुस्थान समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *