नई दिल्ली। सोने की कीमत में तेजी का दौर जारी है। सोना ल गातार महंगा होता जा रहा है। सोमवार को हफ्ते के पहले कारोबारी दिन ही सोने की कीमत 40,000 रुपए के पार हो गई। सोने की कीमत में 1550 रुपए की तेजी आई और सोना 40,220 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में भी तेजी आई। सोमवार को चांदी की कीमत 46000 रुपए को पार कर गया।
सोने की कीमत में तेजी

मजबूत विदेशी संकेतों और घरेलू वायदे में आई तेजी के कारण सोने की कीमत में लगातार तेजी आ रही है। सोमवार को देश के सर्राफा बाजार में सोना रेकॉर्ड उंचाई पर पहुंच गया। सोमवार को सोना 40,000 रुपए के पार हो गया। 10 ग्राम सोने की कीमत मुंबई में 40,220 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई। सोने की कीमत में देखने को मिल रही है। आर्थिक राजधानी मुंबई में 24 कैरट शुद्धता के सोने का भाव सोमवार को 40,040 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया तो वहीं 22 कैरट शुद्धता वाले सोने की कीमत 39,890 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। वहीं चांदी की कीमत मुंबई में 45,015 रुपए से बढ़कर 46,380 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया।

दरअसल अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर का असर पीली धातु की कीमत पर पड़ रहा है । जानकारों के मुताबिक सोने की कीमत में अप्रत्याशित तेजी देखने को मिल रही है और अभी ये तेजी जारी रहेगी। जानकारों के मुताबिक अगले कुछ दिनों में सोना 41 हजार के पार जा रहा है। वहीं सोने की बढ़ती कीमतों की वजह से मांग में कमी आ सकती है। फेस्टिव सीजन होने के बावजूद सोने की मांग में 10 फीसदी की कमी देखने को मिल सकती है। लोग सोने की कीमत में तेजी को देखते हुए नया सोना खरीदने के बजाए लोग पुराने गहनों को ही रीसाइकिल करा रहे हैं।