चम्पावत। चंपावत उपचुनाव में सीएम पुष्कर सिंह धामी की धमाकेदार जीत से भाजपा में जश्न का माहौल है।  कुल मतों में से सीएम धामी को धामी को मिले 93 फीसदी वोट मिले हैं। सीएम धामी के खिलाफ चिर प्रतिद्वंद्वी मानी जा रही कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी की जमानत तक जब्त हो गई। 55 हजार से अधिक वोट पाकर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत उपचुनाव में ऐतहिासिक जीत हासिल की है। उनकी जीत पहले से ही तय मानी जा रही थी। सीएम के चुनाव जीतने की घोषणा होते ही भाजपाइयों ने दिल खोल कर जश्न मनाया। वहीं सीएम धामी भी नतीजे आने के तुरंत बाद जनता का आभार व्यक्त करने टनकपुर पहुंचे।
31 मई को हुए चंपावत उपचुनाव के शनिवार को नतीजे सामने आए। सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हुई। सीएम धामी के अलावा कांग्रेस की निर्मला गहतोड़ी, सपा समर्थित मनोज कुमार भट्ट और निर्दलीय हिमांशु गड़कोटी मैदान में थे। पहले ही राउंड के नतीजे सामने आने के बाद सीएम धामी की जीत तय मानी जा रही थी, लेकिन जैसे-जैसे राउंड बढ़ते गए वह रिकॉर्ड मतों की ओर बढ़े।
उपचुनाव में सपा और निर्दलीय प्रत्याशी की भी जमानत जब्त हो गई है। चंपावत उपचुनाव में वोटिंग पैटर्न की बात करें तो सीएम धामी को छोड़ कोई भी प्रत्याशी 4 हजार का आंकड़ा तक नहीं छू पाया है।  सीएम धामी को पोस्टल बैलेट सहित कुल 58, 258 (57,268+990) वोट मिले।
कांग्रेस प्रत्याशी गहतोड़ी को पोस्टल बैलेट सहित (3147+86) 3233 वोटों से संतुष्ट होना पड़ा। धामी ने  55,025 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है। सपा प्रत्याशी मनोज कुमार को 409 और निर्दलीय प्रत्याशी हिमांशु गरकोटी को महज 399 वोट मिले।
सीएम धामी ने तोड़ा पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा की जीत का रिकॉर्ड
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा की जीत का रिकॉर्ड तोड़ा है। 2012 में सितारंगज में हुए उपचुनाव में इससे पहले बहुगुणा ने प्रकाश पंत को 39,954 वोटों से हराया था। चंपावत उपचुनाव में सीएम धामी ने सभी प्रत्याशियों को हराते हुए 55 हजार से अधिक वोटों से जीत दर्ज की है।
मुख्यमंत्री धामी ने उपचुनाव में सर्वाधिक मतों से जीतने वाले प्रत्याशी बनें। उन्होंने पूर्व सीएम बहुगुणा की जीत का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। 54 हजार से अधिक वोट पाकर सीएम धामी चंपावत उपचुनाव जीते। सीएम धामी की रिकॉर्ड मतों से जीत के साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है।