देहरादून। पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था अशोक कुमार ने बताया कि प्रशासन और पुलिस के सामने प्रस्तुत न होने पर हरिद्वार में 03 जमातियों पर हत्या के प्रयास के अन्तर्गत 02 अभियोग पंजीकृत किये गए हैं। अब तक प्रदेश में कुल 05 व्यक्तियों पर हत्या के प्रयास के अन्तर्गत 04 अभियोग पंजीकृत किये गए हैं। कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु प्रदेश में लागू लॉकडाउन के उल्लघंन करने पर आज 09 अप्रैल को प्रदेश में कुल 69 अभियोग पंजीकृत किये गये, जिसमें 257 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। प्रदेश में अभी तक कुल 1155 अभियोगों 4692 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही अभी तक एमवी एक्ट के अन्तर्गत कुल 13768 वाहनों के चालान, 3637 वाहन सीज एवं 64.06 लाख रूपये संयोजन शुल्क वसूला गया।
हरिद्वार में जमाती समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज
हरिद्वार, आजखबर। जनपद में कोरोना संक्रमित जमाती समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। ज्वालापुर कोतवाली में दो अलग-अलग मुकदमे दर्ज हुए हैं। पांवधोई निवासी सोनू की ब्लड रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने पर उसे मेला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बाजार चैकी इंचार्ज देवेंद्र चैहान ने सोनू के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए बताया कि क्वारंटीन करने से पहले हुई पूछताछ में उसने अपने निजामुद्दीन मरकज जाने की बात छिपाई थी। जिससे कई लोगों के जीवन को खतरा पैदा हुआ है। उसके खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं होम क्वारंटीन किए गए एक जमाती के गायब होने के मामले में रेल चैकी प्रभारी सुनील रावत की तरफ से मुकदमा दर्ज कराया गया है। तेलियान निवासी शाहवेज को एक सप्ताह पहले होम क्वारंटीन किया गया था। दो दिन पहले फेसिलिटी क्वारंटीन करने के लिए पुलिस जब उसके घर पहुंची तो वह गायब मिला। आरोप है कि शाहवेज को उसकी मां गुलशाना ने भगाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
हरिद्वार में जमाती समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज
हरिद्वार। जनपद में कोरोना संक्रमित जमाती समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। ज्वालापुर कोतवाली में दो अलग-अलग मुकदमे दर्ज हुए हैं। पांवधोई निवासी सोनू की ब्लड रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने पर उसे मेला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बाजार चैकी इंचार्ज देवेंद्र चैहान ने सोनू के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए बताया कि क्वारंटीन करने से पहले हुई पूछताछ में उसने अपने निजामुद्दीन मरकज जाने की बात छिपाई थी। जिससे कई लोगों के जीवन को खतरा पैदा हुआ है। उसके खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं होम क्वारंटीन किए गए एक जमाती के गायब होने के मामले में रेल चैकी प्रभारी सुनील रावत की तरफ से मुकदमा दर्ज कराया गया है। तेलियान निवासी शाहवेज को एक सप्ताह पहले होम क्वारंटीन किया गया था। दो दिन पहले फेसिलिटी क्वारंटीन करने के लिए पुलिस जब उसके घर पहुंची तो वह गायब मिला। आरोप है कि शाहवेज को उसकी मां गुलशाना ने भगाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।