16 Mar 2025, Sun

सब्जी मंडी में कोरोना के सामुदायिक संक्रमण की आशंका

देहरादून। निरंजनपुर सब्जी मंडी में लगातार आढ़तियों, अन्य कर्मचारियों और उनके परिवारों में कोरोना संक्रमण होने के बावजूद मंडी को समय से बंद न करने पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। दबी जुबान में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी देहरादून में सामुदायिक संक्रमण की आशंका भी जता रहे हैं। फिलहाल डीएम डॉ आशीष श्रीवास्तव के आदेश पर निरंजनपुर सब्जी मंडी को 11 जून तक पाबंद किया जा चुका है। जिलाधिकारी हर तरह से एतिहात बरत रहे है। वे दूनवासियों को इस संक्रमण के बचाव के लिए हर संभव उपाए लगातार कर रहे है। वहीं परिवार वाले मृतक आढ़ती के अंतिम दर्शन नहीं कर पाए। मृतक के परिवार के अन्य सदस्यों को जाखन स्थित एक पेड क्वारंटीन होटल में शिफ्ट किया गया था। इनमें आढ़ती की 42 वर्षीय पत्नी और 14 साल व साढ़े छह साल की बेटियां भी शामिल हैं। मौत की सूचना पर परिजन शव के दर्शन करना चाहते थे, लेकिन गाइडलाइन के मुताबिक उन्हें अनुमति नहीं दी गई। बता दें कि शनिवार रात को ही दून अस्पताल में भर्ती एक कोरोना संक्रमित आढ़ती की मौत भी हो गई थी। निरंजनपुर सब्जी मंडी के 48 वर्षीय आढ़ती और उसके छह परिजन की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। सभी को 26 मई को दून अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डिप्टी एमएस डॉ. एनएस खत्री ने बताया कि तबीयत बिगड़ने पर आढ़ती को चार दिन पूर्व आईसीयू में शिफ्ट किया गया था। शनिवार रात उसकी मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *