नई दिल्ली/मुंबई (हि.स.)। ऑटो सेक्टर की सुस्ती और सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के कमजोर आकंड़े की वजह से मंगलवार को शेयर बाजार बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 769.88 अंकों की बड़ी गिरावट के साथ 36,562.91 पर बंद हुआ। जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में भी बड़ी गिरावट दर्ज की गई है, जो कि 225.35 अंकों की गिरावट के साथ 10,797.90 पर बंद हुआ।
गणेश चतुर्थी के अवसर पर सोमवार को शेयर बाजार बंद था। शेयर बजार के पास मौजूद आरंभिक आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने शुक्रवार को शुद्ध रूप से 1,162.95 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक 1,502.27 करोड़ रुपये के शेयर के शुद्ध खरीदार रहे। इसके अलावा शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत में 64 पैसे की गिरावट से भी शेयर बाजार का सेंटिमेंट नेगेटिव हुआ। निफ्टी की सिर्फ 2 कंपनियों के शेयर ही हरे निशान पर बंद हुए और 48 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।
हिन्दुस्थान समाचार