नूर सुल्तान (हि.स.)। विश्व के नंबर एक पहलवान भारत के बरजंग पुनिया को विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि हार के बावजूद बजरंग ओलंपिक का टिकट पाने में सफल रहे। बजरंग ने क्वार्टर फाइनल में 65 किलो भार वर्ग में नॉर्थ कोरिया के जोंग सोंग को 8-1 के बड़े अंतर से हराकर सेमीफाइनल जगह पक्की की थी और इसी के साथ उन्होंने भारत के लिए दूसरा ओलंपिक कोटा भी हासिल कर लिया  था।

सेमीफाइनल मुकाबले की बात करे तो बजरंग को 65 किलोग्राम भारवर्ग के सेमीफानल मुकाबले में कजाकिस्तान के दौलत नियाजबेकोव ने बराबरी का स्कोर रहने के बाद भी मात दे दी। दोनों खिलाड़ियों का स्कोर 9-9 रहा लेकिन काजाकिस्तान के खिलाड़ी ने एक दाव चार अंक का लगाया जिसके कारण बजंरगा को हार मिली। इस फैसले से हालांकि बजरंग नखुश दिखे। बजंरग अब कांस्य पदक के लिए मुकाबल करेंगे।

बजरंग के अलावा रवि कुमार दहिया (57 किग्रा) ने भी अगले साल होने वाले टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है। हालांकि उन्हें भी सेमीफाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। रवि ने क्वार्टर फाइनल में पूर्व विश्व चैम्पियन और 2017 के एशियाई चैम्पियन जापान के यूकी ताकाहाशी को 6-1 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था, साथ ही भारत को टोक्यो ओलंपिक का कोटा भी दिलाया। रवि सेमीफाइनल में रूस के जवुर यूगेव से भिड़े, लेकिन उन्हें भी हार का सामना (4-6) करना पड़ा। रवि अब कांस्य पदक के लिए उतरेंगे।