जोशीमठ। बदरीनाथ विधान सभा क्षेत्र के विधायक महेन्द्र भटट ने शनिवार उर्गम घाटी के भर्की-भेंटा-कल्पेश्वर परिक्रमा मार्ग के साथ ही हेलंग-डुमक मोटर मार्ग का शिलान्यास किया। आजादी के बाद उर्गम घाटी केदूरस्थ गाॅवों तो सडक मार्ग से जुडने से स्थानीय लोगों ने खुशी जाहिर किया। विधायक श्री भटट कहा कि आजादी के बाद से सडक की आस लगाए गाॅवों को सडक संपर्क से जोडना ऐतिहासिक है। उन्होंने कहा कि विधानसभा में करीब 67 सडकों की स्वीकृति मिल चुकी है, जिसमें सीमांत प्रखंड जोशीमठ के दूरस्थ गाॅव डुमक कलगोठ, पल्ला, किमाणा के साथ ही पिलखी, भर्की, भेंटा, गीरा, बाॅसा, उच्छ वाॅग्वाड आदि क्षेत्रों शामिल है। विघायक मेहन्द्र भटट ने कहा कि डुमक तक करीब 16 किमी0 तथा कल्पेश्वर परिक्रमा सडक करीब साढे सोलह किमी0 लंबाई की है। विधायक ने कहा कि कल्पेश्वर परिक्रमा मार्ग के निर्माण के बाद प्रकृति की अनमोल धरोहर उर्गम घाटी मे प्रकृति पर्यटन के साथ ही धार्मिक पर्यटन को भी बढावा मिलेगा और इस क्षेत्र मे ब्यावसायिक गतिविधियों को बल मिलेगा। बीकेटीसी के निर्वतमान अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल तथा भाजपा जिलाध्यक्ष रघुवीर विष्ट ने सड़क निर्माण पर खुशी जाहिर की।
इस अवसर पर क्षेत्र प्रमुख हरीश पंरमार, प्रधान संगठन के अध्यक्ष अनूप नेगी,े भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष जगदीश सती, पूर्व मंडल अध्यक्ष भगवती प्रसाद नंबूरी, सांसद प्रतिनिधि किशोर पंवार ,भाजपा नेता राकेश भंडारी,विधायक प्रतिनिधि गुडडू लाल, पूर्व नगर पालिकाघ्यक्ष ऋषि प्रसाद सती, मंडल महामंत्री संदीप नौटियाल, प्रवेश डिमरी,नितेश चैहान, जोशीमठ नगर पालिका के सभासद अमित सती,महाबीर विष्ट,जनदेश के सचिव लक्ष्मण सिंह नेगी, भर्की के निर्वतमान प्रधान दुलब सिंह रावत,नरेन्द्र सिह, बलबीर सिंह नेगी,उर्गम घाटी के पंडित मोहन प्रसाद शास्त्री, उर्गम के संरपच भगवती प्रसाद सेमवाल,भरत सिह भंडारी के अलावा कार्यदायी संस्था पीएमजीएसवाई के अभियंता मौजूद रहे।