हरिद्वार। मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने नेहरू स्टेडियम रूड़की पहुंचकर पं0 दीनदयाल उपाध्याय योजनान्तर्गत राज्य सरकार द्वारा स्वयं सहायता समूह अन्य के लिए ब्याज रहित ऋण वितरण कार्यक्रम एवं विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण कार्यक्रम के अंतर्गत कुल 9895.74 लाख रूपये की लागत की योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इनमें 3333.64 लाख के विकास कार्यों का शिलान्यास एवं 6562.10 लाख के कार्यों का लोकार्पण किया गया।
मुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग के 168.93 लाख का शिलान्यास एवं 4252.06 लाख के कार्यों का लोकार्पण, ग्रामीण निर्माण विभाग के 273.34 लाख के कार्यों का शिलान्यास, पेयजल निगम के 244.2 लाख का शिलान्यास एवं 1616.11 लाख के कार्यों का लोकार्पण, जल संस्थान के 370.04 लाख के कार्यों का शिलान्यास, नगर निगम रूड़की के 574.13 लाख का शिलान्यास एवं 577.79 लाख के लोकार्पण कार्य तथा खेल विभाग के 1703 लाख के कार्यों का शिलान्यास एवं 116.14 लाख के कार्यों का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने आंचल अमृत योजना के लाभार्थी बच्चों को दूध के पैकेट भी वितरित किये।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर रूड़की क्षेत्र के लिए विभिन्न विकास कार्यों की घोषणा भी की। झबरेडा, लेबर चैक रूड़की, प्रेमनगर, सलेमपुर, सरकंड़ी, कमेरपुर से खाताखेड़ी फाटक तक सड़का का निर्माण, सलेमपुर तथा प्रेमनगर के दोनों नालांे का निर्माण तथा कृष्णानगर मंे पार्क बनाया जाएगा, नेहरू स्टेडियम का पुर्नउद्धार, सौंदर्यीकरण एवं उच्चीकरण किया जाएगा। रूड़की नगर निगम पुल के सामने गंग नहर के चारों घाटों का जीर्णोंद्वार, सौंदर्यीकरण, एलईडी लाइट एवं लैम्प पोस्ट से प्रकाशित किया जाएगा। रूड़की आदर्शनगर मलकपुर चंुगी से माजरा गणेशपुर तक सड़क चैड़ीकरण, दोनों तरफ नालों का निर्माण एवं फुटपाॅथ का निर्माण, इंटर लाॅकिंग टाइल्स एवं डिवाडर का कार्य किया जाएगा। रूड़की में एसडीएम चैराहे पवेलियन से ओवर ब्रिज डबल फाटक तक सड़क के दोनों ओर इंटरलाॅकिंग टाइल्स का कार्य किया जाएगा। सोलानीपुर से सोलानी नदी तक पठानपुरा से आदर्शनगर तक नाला निर्माण का कार्य किया जाएगा। उत्तराखण्ड जल संस्थान रूड़की के नगर निगम जोन क्षेत्र के अंतर्गत पुरानी सीवरेज योजना के रखरखाव, मरम्मत एवं क्षतिग्रस्त चेम्बर बदलने, सीवर लाइन सफाई कार्य हेतु 01 करोड़ रूपये की स्वीकृति की जाएगी। रूड़की में डिवाइडरों पर रैलिंग लगाने, गणेशपुर पुल से रेलवे स्टेशन तक सड़क का निर्माण किया जाएगा।प्रजापति समाज के लिए दीपावली तक राॅयल्टी मुक्त मिट्टी की अनुमति दी जाने की भी घोषणा की। सीएम ने पहली बार रूड़की नगर निगम क्षेत्र में शामिल नये क्षेत्रों के मतदाताओं को 10 वर्षों तक गृहकर से छूट तथा विकास कार्य किये जाने की घोषणा मंच से की। उक्त कार्यक्रम के अवसर पर मन्त्री सहकारिता, दुग्ध विकास, उच्च शिक्षा एवं प्रोटोकॉल डा0 धन सिंह रावत, मन्त्री शहरी विकास मदन कौशिक, क्षेत्रीय विधायक प्रदीप बत्रा एवं देशराज कर्णवाल, जिलाध्यक्ष भाजपा जयपाल सिंह चैहान, जिलाधिकारी दीपेन्द्र चैधरी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सैंथिल अबुदई कृष्णराज एस, मुख्य विकास अधिकारी विनीत तोमर, भाजपा के विकास तिवारी सहित सहकारिता विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।