अल्मोड़ा। राष्ट्रीय हिमालयी अध्ययन मिशन के तहत वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, भारत सरकार से वित्त पोषित परियोजना के तहत जनपद अल्मोड़ा के समीप ग्राम सभा पाटिया में 28 से 30 अक्टूबर 2020 को तीन दिवसीय मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन पाटिया क्लस्टर प्रोजेक्ट के अंतर्गत राम लाल आनंद विश्वविद्यालय दिल्ली में कार्यरत डॉ सीमा गुप्ता (एसोसिएट प्रोफेसर) द्वारा कराया गया। इस प्रशिक्षण में 04 गावों कोट्यूङा, पाटिया, भटगांव और कसून के बहुत से युवाओं और महिलाओं ने प्रशिक्षक प्रीति भंडारी से बटन, आयेस्टर एवं मिल्की मशरूम की खेती के विषय में जानकारी प्राप्त दी। इस प्रशिक्षण के अंतर्गत प्रतिभागियों को खेती के विषय में जानकारी देने के साथ-साथ प्रोत्साहित करने हेतु कंपोस्ट और स्पोन (बीज) भी दिए गए जिससे वे मशरूम उगाना भी सीखें और विक्रय कर धन उपार्जन कर सकें इसके गुर सिखायें गये।