जोशीमठ। रावल और तीर्थ पुरोहितों के विरोध के बावजूद भी चारधाम यात्रा शुरू करने को लेेकर शनिवार को जोशीमठ में हक हुकूकधारियों व स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया और सरकार से अभी यात्रा शुरू न करने की मांग की है।
विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि राज्य में अभी कोरोना के कारण यात्रा शुरू करना ठीक नहीं है। इससे कोरोना संक्रमण बढ़ने का भारी खतरा है। उनकी मांग है कि तीस जून के बाद इस पर विचार किया जा सकता है। लोगों ने यात्रा की तैयारियों पर सवाल उठाते हुए कहा है कि सरकार ने इसकी कोई तैयारी नहीं की है। यात्रा शुरू करना लोगों की जान जोखिम में डाल सकता है।