हरिद्वार। योग गुरू रामदेव ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मदरसों के सर्वे कराए जाने निर्णय का समर्थन करते हुए कहा कि कुछ लोग देवभूमि में मदरसों के माध्यम से आतंक का जाल फैला ना चाह रहे हैं।

उत्तराखंड सरकार के मदरसों में सर्वे के आदेश पर योगगुरु रामदेव ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में कुछ लोग इस्लामिक उन्माद और गलत गतिविधियों के मंसूबे पाले बैठे थे। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इसका संज्ञान लेकर मदरसों की जांच कराने के आदेश दिए है। मुख्यमंत्री का यह सही निर्णय है। कहा कि जो मदरसे सही है, उन्हें डरना नहीं चाहिए और जो गलत है, उन्हें डरने की जरूरत है। यह बात उन्होंने भूपतवाला में भागवत कथा के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए कही। सोमवार को आनंद पीठाधीश्वर बालकानंद गिरी ने भूपतवाला में भागवत कथा का आयोजन किया था।

इस मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए योगगुरु रामदेव ने संदेह व्यक्त किया कि लंपी बीमारी का वायरस पाकिस्तान से भारत के सीमांत क्षेत्रों में पहुंचा है। बाबा रामदेव ने कहा की जांच होनी चाहिए कि यह वायरस मानव निर्मित तो नहीं है।