1 Aug 2025, Fri

यूथ होस्टल एसोसिएशन का औली स्किइंग ट्रेकिंग प्रशिक्षण कैम्प 10 जनवरी से 

-विभिन्न प्रदेशों के प्रतिभागी करेंगे प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभाग
देहरादून। यूथ होस्टल एसोसिएशन उत्तराखंड द्वारा 10 जनवरी से औली में स्किइंग कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। इसमें विभिन्न प्रदेशों के प्रतिभागी भाग लेंगे। कैम्प का ब्रोशर जारी किया गया। ऐसोसिएशन के प्रदेश चेयरमैन डॉ देवेंद्र भसीन ने यहाँ प्रदेश कार्यकारणी की बैठक के बाद बताया कि यह कैम्प जो 10 जनवरी से 29 फरवरी तक दस समूहों में चलेगा का आयोजन उत्तराखंड पर्यटन व गढ़वाल मंडल विकास निगम के सहयोग से किया जा रहा है।
    उन्होंने बताया कि इस कैम्प का ब्रोशर आज यहाँ ऐसोसिएशन की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में जारी किया गया। बैठक में यह निर्णय भी हुआ कि शिविर में भाग लेने वाली महिलाओं के लिए शुक्ल में प्रोत्साहन स्वरुप रु 2500.00 की छूट दी जाएगी। शिविर में विभिन्न प्रदेशों के प्रतिभागी भाग लेने आ रहे हैं। इस हेतु पंजीकरण चल रहा है जो ऑनलाइन है। विशेष परिस्थिति में जोशीमठ में भी पंजीकरण कराया जा सकता है। ऑन लाईन पंजीकरण करा सकते हैं। डॉ भसीन ने बताया कि ऐसोसिएशन की राष्ट्रीय इकाई द्वारा 2020 में उत्तराखंड में चार ट्रेकिंग व एक माउंटेन साइक्लिंग कार्यक्रम आयोजित किए जाएँगे। इनमें केदारकांठा ट्रेकिंग, नैनीताल-रानीखेत माउंटेन साइक्लिंग, नैनीताल विंटर ट्रेकिंग, हर की दून ट्रेकिंग व वैली ओफ फ्लावर्स ट्रेकिंग शामिल हैं। इनके अलावा दिल्ली शाखा द्वारा मुनस्यारी खलियाटॉप ट्रेकिंग आयोजित किया जाएगा। एलएस मेहता औली शिविर के फील्ड डाइरेक्टर हैं। बैठक में ऐसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ धीरेंद्र शर्मा, प्रदेश सचिव संजय टंडन, कोषाध्यक्ष मो. उस्मान खान, चमोली शाखा चेयरमेन व फील्ड डाइरेक्टर एलएस मेहता, मेजर जनरल (सेनि) के.डी. सिंह, नीलम टंडन, तृप्ति कुँवर आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *