30 Jun 2025, Mon

युवा कल्याण विभाग के माध्यम से गांवों में खोले जाएंगे ओपन जिम

देहरादून । उत्तराखंड सरकार प्रधानमंत्री के फिट इंडिया मूवमेंट के तहत ग्रामीण इलाकों में ओपन जिम खोलने की तैयारी कर रही है। यह काम युवा कल्याण विभाग के माध्यम से संपन्न किया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों में युवाओं को फिट रखने के उद्देश्य से जिम का निर्माण किया जा रहा है। सरकार ने युवा कल्याण विभाग से इस संबंध में प्रस्ताव मांगा है। युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग को योजना के क्रियान्वयन की जिम्मेदारी देते हुए नोडल विभाग बनाया गया है।

सचिव युवा कल्याण एसए मुरूगेशन ने राज्य की प्रत्येक ग्राम पंचायत में ग्रामीण क्षेत्रों को फिटनेस उपकरण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। ग्रामीण खेलकूद एवं स्वास्थ्य संवर्द्धन योजना के अन्तर्गत गांवों में मुख्यमंत्री ग्रामीण युवा स्वास्थ्य संवर्द्धन केन्द्रों की स्थापना की जाएगी। इसका उद्देश्य खासकर युवाओं को शारीरिक व्यायाम के लिए गांवों में ही सुविधाएं उपलब्ध कराना है। इसमें प्रधानमंत्री के फिट इंडिया मूवमेंट के संदेश को सुदूर ग्रामीण अंचल तक पहुंचाना है। इस योजना में प्रत्येक
ग्राम पंचायत के अंदर किसी भी सार्वजनिक स्थल पर शारीरिक व्यायाम हेतु ओपन जिम स्थापित किए जाएंगे। ओपन जिम खेल मैदान, ग्राम पंचायत की भूमि, विद्यालय अथवा किसी भी सरकारी विभाग की ऐसी भूमि जो सार्वजनिक आवागमन हेतु आसानी से उपलब्ध हो पर स्थापित किए जाएंगे। उपकरणों की व्यवस्था स्थापना एवं एवं अनुरक्षण युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग के ग्रामीण खेलकूद एवं स्वास्थ्य संवर्द्धन योजना मद से की जाएगी। मुख्यमंत्री युवक मंगल दल एवं महिला मंगल दल स्वावलम्बन योजना के अन्तर्गत मंगल दलों को प्राप्त होने वाली धनराशि का उपयोग भी इसके अन्तर्गत अन्य उपकरण खरीदने के लिए किया जा सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *