नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने हाल ही में मोदी सरकार के समर्थन में बयान दिया था, जिसके बाद कांग्रेस पार्टी की ओर से उनके बयान को लेकर सफाई मांगी गई थी। केरल कांग्रेस के मुखिया मल्लापेल्ली रामचंद्रन ने शशि थरूर से उनके बयान को लेकर सफाई मांगी थी, जिसका शशि थरूर ने काफी सख्त लहजे में जवाब दिया है। थरूर ने पत्र लिखकर लिखा है कि आखिर इस धरती पर कौन है जो मुझे पुख्ता तौर पर मुझपर यह आरोप लगा सकता है कि मैंने अपना पक्ष बदल दिया है। मैं चाहता हूं कि कोई एक भी ऐसा नेता ढूढ़ के बता दें मेरी तुलना में 10 फीसदी भी रिसर्च, शोध, मोदी सरकार की आलोचना के लिए करता है।
बता दें कि एक दिन पहले रामचंद्रन ने शशि थरूर को नोटिस भेजकर उनके बयान पर सफाई मांगी थी। नोटिस में लिखा गया है कि पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं ने उन्हें संपर्क किया है कि आपने मोदी सरकार की तारीफ की है। जिसके बाद कांग्रेस सांसद टीएन प्रथपन ने सोनिया गांधी को पत्र लिखकर शशि थरूर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। पूर्व केरल प्रदेश कांग्रेस के मुखिया के मुरलधीरन ने कहा कि जो लोग मोदी की तारीफ करना चाहते हैं वह भाजपा में शामिल हो सकते हैं।
शशि थरूर ने अपने जवाब में लिखा है कि तारीफ के लायक मोदी ने बहुत कम ही काम किया है। लेकिन वह भारत में वोट फीसदी को बढ़ाने में लगातार सफल हुए हैं, 2014 में 31 फीसदी से 2019 में 37 फीसदी लोगों ने उन्हें वोट किया, दोनों ही चुनावों में कांग्रेस को 19 फीसदी वोट मिले, लिहाजा कांग्रेस को यह समझने की जरूरत है कि आखिर ऐसा क्यों है। दरअसल शशि थरूर ने जो पत्र लिखा था, वह मीडिया में सामने आ गया, जिसके बाद थरूर ने मांग की कि क्या कोई मेरे पत्र का पूरा हिस्सा साझा कर सकता है, जिससे कि सही और संतुलित बात सामने आ सके।