ऋषिकेश। संसदीय कार्य, वित्त शहरी विकास मंत्री बनने के बाद पहली बार ऋषिकेश पहुंचने पर प्रेमचंद अग्रवाल का विभिन्न स्थानों पर भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा है कि यह कार्यकर्ताओं की जीत है और साथ ही उन्हें जिस भी पद पर सरकार में नियुक्त किया गया उसके पीछे ऋषिकेश की जनता का बड़ा योगदान है।
इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा है कि सरकार ने जो विश्वास उन पर व्यक्त किया है वह उस पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा है कि ऋषिकेश विधानसभा सहित संपूर्ण प्रदेश में जो भी विकास के कार्य अधूरे रह गए हैं। उसे पूरा करेंगे उन्होंने कहा है कि सरकार ने संसदीय कार्य मंत्री के रूप में एवं शहरी विकास मंत्री व वित्त मंत्री की जिम्मेवारी सौंप कर उन्हें और अधिक उत्साह से कार्य करने का अवसर मिलेगा और स्थानीय जनता के आशीर्वाद से उस पर खराबी उतरेंगे श्री अग्रवाल ने कहा कि विकास की अपार संभावनाएं और प्रदेश के हित के लिए दिन रात मेहनत कर इस प्रदेश को भारतीय जनता पार्टी द्वारा जारी किए गए दृष्टि पत्र के अनुसार विकास की योजनाएं तैयार की जाएगी ताकि धरातल पर वह विकास दिखाई दे उन्होंने कहा कि ऋषिकेश की तमाम जो समस्या है उसे शीघ्र पूरा किया जाएगा l उन्होंने कहा कि आने वाले 5 वर्षों में ऋषिकेश विधानसभा वह प्रदेश में अभूतपूर्व विकास होगा सरकार विकास कार्यों के लिए वचनबद्ध है।
कैबिनेट मंत्री के स्वागत कार्यक्रम में ऋषिकेश भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश सती, पूर्व राज्यमंत्री संदीप गुप्ता, कपिल गुप्ता, बृजेश शर्मा, सरोज डिमरी,जितेन्द्र अग्रवाल,पार्षद विकास तेवतिया, पार्षद शिवकुमार गौतम,कविता शाह, अनिता तिवाड़ी, मोनिका गर्ग, माधवी गुप्ता,प्रदीप दूबे,युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष नितिन सक्सेना, जगवार सिंह, अनिरुद्ध शर्मा, विजय जुगलान, राजू शर्मा, प्रकान्त कुमार, राकेश पारछा आदि मौजूद रहे।