बदरीनाथ धाम। बदरी विशाल के जयकारों की गुंज के बीच भू बैंकुट बदरीनाथ धाम के कपाट रविवार को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं। कपाट खुलते ही भक्तों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा, उन्होंने जमकर बद्री विशाल के जयकारे लगाए। धाम में हुई बारिश के बीच कपाट खुलते हीे भक्तों का उत्साह, उमंग और आस्था चरम पर दिखी। कपाट खुलते ही धाम जय बदरी विशाल के जयकारों से गूंज उठा। आर्मी बैंड एवं ढोल नगाड़ों की मधुर धुन और स्थानीय महिलाओं के पारंपरिक संगीत और नृत्य के साथ भगवान बदरी विशाल की स्तुति ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया
यात्रा पड़ावों से लेकर धाम में तीर्थयात्रियों की खूब भीड़ उमड़ी है। कपाट खुलने के मौके पर करीब दस हजार श्रद्धालु धाम पहुंचे। धाम पहुंचने के लिए रास्ते में अभी भी लंबी लाइन लगी है। ऐसे में शाम तक बदरीनाथ में अखंड ज्योति के दर्शन के लिए करीब 20 हजार तीर्थयात्रियों के पहुंचने की उम्मीद है।
आपको बता दें कि 10 मई यानी कि अक्षय तृतीया के दिन केदारनाथ बाबा के भी कपाट खुले थे। धाम के कपाट आज सुबह छह बजे भक्तों के लिए खोले गए, कपाट खुलने से पहले पूरे विधि-विधान वैदिक मंत्रोच्चार से पूजा की गई। बद्री विशाल लाल की जय के नारों के साथ सेना के बैंड की मधुर धुनों के बीच श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए।
भू बैकुंठ बदरीनाथ धाम के कपाट आज पूरे विधि-विधान के साथ श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं।