30 Jun 2025, Mon

भारतीय मूल के सिख सांसद ने प्रधानमंत्री जॉनसन को देश से माफी मांगने को कहा

‎लंदन (हि.स.) । ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन एक ओर जहां ब्रेक्सिट मसले पर संसद में जूझ रहे हैं, वहीं एक भारतीय मूल के सिख सांसद ने उनके पुराने बयान को आधार बनाकर उनपर नस्लीय टिप्पणी करने का आरोप लगाया है और  उन्हें देश से माफी मांगने को कहा है। यह जानकारी गुरुवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।

रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रेक्सिट मुद्दे पर संसद में चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के भाषण के बाद लेबर पार्टी के सांसद तनमनजीत सिंह ढेसी ने बोलना शुरू किया और जॉनसन को खूब खरी खोटी सुनाई। उन्होंने प्रधानमंत्री के पुराने भाषण को आधार बनाकर उन पर नस्लीय टिप्पणी करने का आरोप लगाया।

विदित हो कि तनमनजीत सिंह ढेसी ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के 2018 में डेली टेलिग्राफ में लिखे कॉलम का जिक्र किया, जिसमें उन्होंने बुर्का पहनने वाली मुस्लिम महिलाओं की तुलना बैंक डकैत से की थी।

लेबर पार्टी के सांसद ने कहा कि ‘’अगर कोई मुझे टॉवल हेड, तालिबानी या फिर बोन्गो-बोन्गो लैंड से आया हुआ व्यक्ति कहता है तो हम भी उसी दर्द से गुजरते हैं, जिनसे वे मुस्लिम महिलाएं गुजरती हैं जिन पर आपने टिप्पणी की।‘’

तनमनजीत सिंह ढेसी ने कहा कि दिखावटी जांच के अलावा आखिरकार ब्रिटिश प्रधानमंत्री कब अपनी नस्लीय टिप्पणी के लिए माफी मांगेंगे, जिसकी वजह से देश में इस्लामोफोबिया जैसा माहौल बना है। अपनी पार्टी के द्वारा लगातार जो बयान दिए जा रहे हैं वह कब उनकी जांच कराएंगे।

जिस समय तनमनजीत सिंह ढेसी अपना भाषण दे रहे थे तो वहां मौजूद सांसद लगातार उनके पक्ष में नारे लगा रहे थे, ‘गो ऑन तन’। उनका भाषण सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और काफी तारीफें बटोर रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *