लंदन (हि.स.)। पायलटों की हड़ताल की वजह से ब्रिटिश एयरवेज को ब्रिटेन के हवाई अड्डों से प्रस्थान करने वाली अपनी सभी उड़ानों को रद्द करना पड़ा है। यह जानकारी सोमवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।
विदित हो कि एयरवेज से पायलटों ने कई बार बातचीत के बावजूद जब वेतन विवाद नहीं सुलझा तो वे हड़ताल पर चले गए हैं। हालांकि ब्रिटिश एयर वेज ने एक बयान जारी कर कहा है कि वेतन विवाद सुलझाने की महीनों की कोशिशों के बाद भी यह स्थिति बन गई है जिसके लिए उन्हें खेद है।एयरलाइंस ने यह भी है कि उन्हें पायलट एसोसिएशन की ओर से विस्तृत जानकारी नहीं मिली हैं कि कितने पायलट हड़ताल पर हैं और कितने काम पर लौटेंगे, इसलिए सभी उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं।
हालांकि एयर लाइंस ने कहा है कि वह ब्रिटिश एयर लाइन पायलट एसोसिएशन से अब भी बातचीत करना चाहती है।
उल्लेखनीय है कि पिछले नौ महीने से पायलट एसोसिएशन और एयरलाइंस वेतन मुद्दा सुलझाने की कोशिश कर रहे थे। एयर लाइंस ने पिछले जुलाई महीने में तीन साल में 11.5 प्रतिशत वेतन वृद्धि का प्रस्ताव दिया था जिसे पायलटों ने खारिज कर दिया था। बहरहाल 4300 पायलट हड़ताल पर हैं जिससे करीब तीन लाख यात्री प्रभावित होंगे।
ब्रिटिश एयरवेज का कहना है कि वह अपने फलाइट कैप्टन को सालाना दो लाख पाउंड देगी जो विश्वस्तरीय है। कंपनी ने कहा कि दो यूनियन्स में एयरवेज के 90 प्रतिशत कर्मचारी हैं जो 11.5 प्रतिशत वेतनवृद्धि स्वीकार करने को तैयार हैं। फिर भी हड़ताल हो रही है। पायलट मंगलवार को भी हड़ताल पर रहेंगे। इसके बाद 27 सितम्बर को भी हड़ताल करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार