देहरादून। विकासनगर गीता भवन के पास बिजली के पोल से बाइक टकराने पर दो युवकों की मौत हो गई। युवक अपने दोस्त को लेकर ताऊ की बेटी की शादी में आया हुआ था। त्रिशला भवन में आयोजित शादी समारोह से खाना लेकर दोनों गुरुवार की रात में घर पर ताऊ को खाना देने जा रहे थे कि अचानक बाइक अनियंत्रित होकर पोल से जा टकराई और दोनों की मौत हो गई।
निखिल उर्फ सोनू (17) निवासी विकासनगर अपने मित्र अमित (18) निवासी सहसपुर के साथ अपनी बहन (ताऊ की बेटी) की शादी में आया हुआ था। गुरुवार देर रात निखिल उर्फ सोनू और अमित मोटरसाइकिल से शादी समारोह से खाना लेकर अपने ताऊ को देने के लिए उनके घर जा रहे थे। मुख्य बाजार में गीता भवन के पास पहुंचते ही बाइक अचानक अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से जा टकराई। दोनों घायल युवकों को चैकी प्रभारी दीपक मैठाणी ने मय पुलिस बल मौके पर पहुंचकर उपचार के लिए राजकीय संयुक्त चिकित्सालय विकासनगर पहुंचाया। यहां पर चिकित्सकों ने दोनों युवकों की गंभीर हालत को देखकर हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिवार के सदस्यों ने दोनों को लेहमन अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। कोतवाल प्रदीप बिष्ट के अनुसार दोनों शवों को पंचनामा और पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं, त्रिशला भवन में अपने ताऊ की बेटी की शादी में शामिल होकर निखिल जश्न मना रहा। उसे क्या पता था कि ये खुशियां ज्यादा समय तक नहीं रहने वाली है। निखिल और उसके मित्र की मौत होने पर शादी की खुशियां मातम में बदल गई। अमित की मौत से गांव में भी लोग काफी आहत हैं।
—————————————————————-

गोशाला से अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद

देहरादून। राजस्व पुलिस ने त्यूणी तहसील क्षेत्र के भंद्रोली गांव के खेड़ा कफोटा स्थित गोशाला से अज्ञात व्यक्ति का शव संदिग्ध परस्थितियों में बरामद किया। बस्ती क्षेत्र से कुछ दूरी पर शव मिलने से आसपास क्षेत्र मे सनसनी फैल गई। एसडीएम डॉ. अपूर्वा सिंह के निर्देश पर राजस्व पुलिस ने स्थानीय लोगों से पूछताछ के बाद मृतक की शिनाख्त नहीं होने से शव को 72 घंटे तक विकासनगर मोर्चरी में रखवाया है। तहसीलदार ने बताया कि हुलिए से बरामद शव किसी नेपाली मूल के व्यक्ति का प्रतीत होता है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।
सीमांत तहसील त्यूणी के पटवारी क्षेत्र भंद्रोली गांव के खेड़ा कफोटा में खेती-बाड़ी के काम से गए कुछ ग्रामीणों ने वहां स्थित एक गोशाला में नग्न हालत में पड़ा शव देखा। उन्होंने इसकी सूचना राजस्व पुलिस को दी। सूचना के तुंरत बाद तहसीलदार केडी जोशी के निर्देशन में क्षेत्रीय राजस्व उपनिरीक्षक अनिल चैहान और राजस्व उपनिरीक्षक भोपाल दास मयफोर्स मौके पर पहुंचे। राजस्व पुलिस टीम ने त्यूणी-चकराता हाईवे से करीब तीन सौ मीटर दूर कफोटा खेड़ा के पुरानी जर्जर गोशाला से शव बरामद किया। राजस्व उपनिरीक्षक अनिल चैहान ने बताया कि मृतक के शरीर पर कोई कपड़े नहीं थे। पुलिस ने नग्न अवस्था में शव बरामद किया। जांच के दौरान शरीर के कुछ हिस्से में हल्की चोटें और खरोंच के निशान मिले। हुलिए से बरामद शव किसी नेपाली मूल के व्यक्ति का मालूम पड़ता है। पुलिस ने आसपास के लोगों से उसकी शिनाख्त कराई पर पहचान नहीं हो सकी।