देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना के मामलों में कमी दिख रही है। लगातार दूसरे दिन संक्रमण दर 10 फीसद से नीचे रही और चिंता इस बात की है कि कोरोना संक्रमितों की मौत पर अंकुश नहीं लग पा रहा। बीते 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 2490 नए मामले पाए गए और 10 संक्रमितों की मौत हुई है।संक्रमितों की तुलना में ठीक होने वालों की संख्या कम है। 30985 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है।
कोरोना की तीसरी लहर में अब तक 113 मरीजों की मौतें हो चुकी है। जबकि संक्रमितों की तुलना में 2320 मरीज ठीक हुए हैं। कुल संक्रमितों की संख्या 72917 हो गई है। इसमें 39632 स्वस्थ हो चुके हैं।
प्रदेश की रिकवरी दर 54.35 प्रतिशत और सैंपल जांच के आधार पर संक्रमण दर 8.87 प्रतिशत दर्ज की गई है। एक अच्छी बात यह भी रही कि अब कोरोना के नए मामलों और स्वस्थ होने वाले व्यक्तियों के बीच का फासला भी कम हो रहा है।
प्रदेश में 21 जनवरी को कोरोना की संक्रमण दर सर्वाधिक 21.60 फीसद थी। लिहाजा, माना जा रहा है कि तभी कोरोना ने अपना चरम बना लिया था और निरंतर गिरती संक्रमण दर भी इसी तरफ इशारे कर रही है। कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित रहे देहरादून में भी कोरोना का यही ट्रेंड सामने आ रहा है। बीते 24 घंटे में यहां 10 हजार 667 व्यक्तियों की जांच में 9.41 फीसद की दर से 1005 व्यक्ति संक्रमित पाए गए और यहां भी संक्रमण दर 10 फीसद से नीचे आ गई है। फिर भी चिंता इस बात की है कि पिथौरागढ़ व रुद्रप्रयाग जैसे छोटे जिलों में अभी भी संक्रमण दर उच्च स्तर पर बनी है। पिथौरागढ़ में जहां संक्रमण दर 23.06 रही, वहीं रुद्रप्रयाग में 21.93 फीसद की दर से नए मामले सामने आए।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शनिवार को देहरादून में 1005 संक्रमित मिले हैं। हरिद्वार में 241, नैनीताल में 222, पौड़ी में 125, ऊधमसिंह नगर में 108, अल्मोड़ा में 127, रुद्रप्रयाग में 186, उत्तरकाशी में 32, बागेश्वर में 93, चंपावत में 20, पिथौरागढ़ में 124, चमोली में 118, टिहरी जिले में 79 संक्रमित मिले हैं।