नईदिल्ली। पेट्रोल डीजल के दामों में कटौती को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार ने मास्टरस्ट्रोक चल दिया है। केंद्र सरकार ने शनिवार को पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम करने का एलान किया। पेट्रोल पर आठ रुपये और डीजल पर छह रुपये एक्साइज ड्यूटी कम की गई है। एक्साइज ड्यूटी में इस कटौती के बाद पेट्रोल 9.50 रुपये सस्ता हो जाएगा। वहीं, डीजल के दाम में सात रुपये की कमी आएगी। इस कटौती के बाद दिल्ली में पेट्रोल-डीजल की कीमतें एक बार फिर उस स्तर पर पहुंच जाएंगी जितनी 22 मार्च को थीं। 22 मार्च से ही कीमतों में इजाफा होना शुरू हुआ था
पीएम मोदी ने इस फैसले के बाद ट्वीट भी किया था कहा कि हमारे लिए पहले लोग हैं। पीएम मोदी के इस बड़े कदम से विपक्ष फंस गया है क्योंकि, केंद्र ने अपनी ओर से फैसला लेकर गेंद राज्य सरकारों के पाले में डाल दी है। अब राज्य सरकारों की तरफ जनता आंखे ताक रही है कि वे कब ईंधन के दामों में टैक्स पर कटौती करेगी और उन्हें पेट्रोल और डीजल और सस्ता मिलेगा। केरल सरकार ने तो तुरंत बात पकड़ ली और राज्य की जनता के लिए ईंधन के टैक्स में कटौती का ऐलान कर दिया लेकिन, अब देखने वाली बात यह होगी कि बाकी भी अपना फैसला बदलेंगे या नहीं?
शनिवार को केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए ईंधन के दामों में कटौती की घोषणा की। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया कि केंद्र सरकार पेट्रोल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क में 8 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 6 रुपये प्रति लीटर की कमी कर रही है। इससे पेट्रोल की कीमत 9.5 रुपये प्रति लीटर और डीज़ल की कीमत 7 रुपये प्रति लीटर कम हो जाएगी।
इतना ही नहीं निर्मला सीतारमण ने उज्जवला योजना के तहत 9 करोड़ लोगों को बड़ी राहत दी। उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के 9 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को 200 रुपये प्रति गैस सिलेंडर (12 सिलेंडर तक) की सब्सिडी देने का ऐलान किया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि इससे हमारी माताओं और बहनों को मदद मिलेगी।