4 Jul 2025, Fri

पांच दिन बाद भी पालिका के पास नहीं पहुंचा डीएम का आदेश

नैनीताल। नगर पालिका परिषद नैनीताल की विभिन्न पार्किंगों व लेक ब्रिज टोल टैक्स बैरियर में वित्तीय अनियमितताओं को लेकर जिलाधिकारी सविन बंसल की ओर से समस्त पार्किंग स्थलों व टोल टैक्स का अनुबंध तत्काल समाप्त किए जाने के आदेश जारी किए गये थे। मामले में नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार वर्मा ने कहा है कि अभी पालिका दफ्तर को जिलाधिकारी की ओर से जारी आदेश की प्रति अभी तक नहीं मिली है। डीएम कार्यालय व पालिका कार्यालय दोनों हाईटेक हैं। लेकिन आश्चर्य यह है कि पांच दिन बाद भी डीएम के आदेश पालिका तक नहीं पहुंचे हैं। पालिका ईओ ने कहा कि जैसे ही पालिका को आदेश की प्रति प्राप्त होगी शीघ्र कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। मालूम हो कि जिलाधिकारी की ओर से बीती सात अक्टूबर (सोमवार) को नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी को कार्रवाई करने के लिए पत्र भेज दिया गया है। लेकिन ताजुब्ब की बात यह है कि चार दिन बीते जाने के बाद भी आदेश की प्रति कलेक्ट्रेट से पालिका के दफ्तर की मात्र दो किलोमीटर की दूरी तय नहीं कर पाई है। जबकि वर्तमान युग में संसाधनों की कोई कमी नहीं है लेकिन आज के इस हाईटेक युग में भी मात्र दो किलोमीटर की दूरी तय करने में किसी आदेश को चार दिन का समय लग गया, यह अपने आप में बहुत बड़ा सवाल है। जब मामले को लेकर पालिका के अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार वर्मा से नगर के पत्रकार मिलने गए तो उन्होंने पूरी तरह से डीएम की ओर से जारी पत्र के आदेश की प्रति मिलने से इंकार कर दिया। अलबत्ता उन्होंने कहा कि जब पत्र उन्हें हासिल हो जाएगा तो वह तुरंत नियमानुसार कार्रवाई करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *