29 Jun 2025, Sun

पंजाब : बटाला में पटाखा फैक्टरी में विस्फोट, 12 लोगों के मरने की आशंका

चंडीगढ़ (हि.स.)। पंजाब के गुरदासपुर जिले के बटाला में पटाखा बनाने की एक फैक्टरी में बुधवार चौथे पहर विस्फोट हुआ है। धमाके के कारण फैक्टरी की इमारत ध्वस्त हो गई और उसका मलबा काफी दूर जा कर गिरा। इसके कारण कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं। प्रारंभिक सूचना के मुताबिक इस हादसे में कम से कम 12 लोगों के मरने की आशका है। और आसपास की इमारतों में 35 से अधिक लोग फंसे हुए हैं। 

हालांकि मृतकों और घायलों की संख्या को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। जालंधर रोड पर हंसली नाले के नजदीक स्थित इस फैक्टरी में पटाखे बनते हैं।

मौके पर फायर ब्रिगेड और प्रशासन की बचाव टीम पहुंच चुकी है। विस्तृत ब्योरे की प्रतीक्षा है।
हिन्दुस्थान समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *