15 Mar 2025, Sat

पंचायत चुनाव के लिए कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों की सूची तैयार कर भेजेंगे जिलों के प्रभारी

देहरादून। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने आगामी पंचायत चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए सभी संगठनात्मक जिले के कांग्रेस प्रभारी से अतिशीघ्र अपने प्रभार वाले जिले का भ्रमण कर जिले के सभी वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं जिला व शहर कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्षों के साथ बैठक कर त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में कांग्रेस पार्टी समर्थित प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने के इच्छुक प्रत्याशियांे की सूची बनाकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय को भेजने का अनुरोध किया है।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता लखपत बुटोला ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह द्वारा सभी जिला प्रभारियों से त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में कांग्रेस पार्टी समर्थित प्रत्याषी के रूप में चुनाव लड़ने के इच्छुक प्रत्याषियांे की सूची प्रदेष कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देष दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के प्रदेश नेतृत्व द्वारा पंचायत चुनावों के लिए वरिश्ठ नेतागणों की कई दौर की बैठक भी आयोजित की जा चुकी हैं जिनमें स्वयं प्रदेष अध्यक्ष प्रीतम सिंह प्रतिभाग कर चुके हैं। उन्हेांने यह भी बताया कि इस सम्बन्ध में कई जिला प्रभारियों द्वारा जिलों में बैठकें आयेाजित कर पार्टी कार्यकर्ताओं की राय लेकर आम सहमति से पार्टी समर्थित प्रत्याशियों की सूची तैयार की जा रही है। प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस पार्टी समर्थित प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने के इच्छुक प्रत्याशी जिला कांग्रेस कमेटी के पास आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनावों को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है तथा पार्टी पूरी ताकत से चुनाव लड़ेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *