नई दिल्ली (हि.स.)। भारत के शीर्ष क्यू खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने म्यानमार में आयोजित आईबीएसएफ विश्व बिलियडर्स चैम्पियनशिप का खिताब जीत लिया है। खिताबी मुकाबले में पंकज ने स्थानीय खिलाड़ी थवे ओ को शिकस्त दी।
पंकज ने थवे ओ को 6-2 से हराकर अपने कैरियर का 22वां विश्व खिताब जीता। पिछले साल भी फाइनल इन्हीं दोनों खिलाड़ियों के बीच हुआ था जिसमें आडवाणी विजयी रहे थे। थवे ओ ने भारत के सौरव कोठारी को 5-3 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था।
जीत के बाद पंकज ने कहा कि हर बार जब मैं विश्व चैंपियनशिप में भाग लेता हूं, तो मेरा लक्ष्य केवल खिताब जीतना होता है। खेल के प्रति मेरी भूख अभी कम नहीं हुई है। मेरी भूख और आग दोनों जीवित हैं।
बता दें कि पंकज ने इंग्लैंड के माइक रसेल को 5.2 से हराकर आईबीएसएफ विश्व बिलियडर्स चैम्पियनशिप के फाइनल में जगह बनाथी थी। पहुंच गए।
हिन्दुस्थान समाचार