नई दिल्‍ली। नक्सलियों पर नकेल के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह नक्सल प्रभावित 10 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ आज दिल्ली में बैठक कर रहे हैं। बैठक में छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक और झारखंड के सीएम रघुबर दास मौजूद हैं। बता दें कि अमित शाह के पदभार संभालने के बाद यह अपनी तरह की पहली बैठक है। जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी मौजूद नहीं हैं।

सूत्रों के मुताबिक बैठक में नक्सलियों के नए ठिकाने, जैसे महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के ट्राई जंक्शन पर चर्चा होगी। गृह मंत्री अमित शाह नक्सल प्रभावित इलाकों में विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। माना जा रहा है कि देश के कुछ हिस्सों में जहां नक्सली गतिविधियां ज्यादा हैं, वहां के लिए बड़ी रणनीति तैयार की जाएगी।