पिथौरागढ़/धारचूला। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने धारचूला में काली नदी के किनारे बने तटबंधों का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि आपदा प्रभावितों के पुनर्वास के लिए सरकार हरसंभव कार्य करने के लिए तैयार है। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री धामी द्वारा 6 परिवारों को चेक के माध्यम से राहत राशि मुहैया कराई गई। जिसके अंतर्गत आपदा के दौरान मृत महिला के परिवार को चार लाख रुपए की राहत राशि दी गई। इसके अतिरिक्त अन्य आपदा प्रभावितों को शीघ्र ही राहत राशि उपलब्ध कराने की कार्यवाही की जा रही है।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को पिथौरागढ के धारचूला क्षेत्र के आपदा प्रभावित ग्राम रांथी (खोतिला) का स्थलीय और हवाई दौरा किया तथा प्रभावितों से भेंट कर उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा की घड़ी में हम सब आपदा प्रभावितों के साथ हैं और उन्हें राहत पहुंचाने के हर संभव प्रयास किए जाएंगे । उन्होंने अधिकारियों से आपदा प्रभावितों के लिए रहने, खाने, और कपड़ों की उचित व्यवस्था करने तथा उसका भुगतान सरकार के माध्यम से करने के लिये कहा । मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी से आपदा पीड़ितों को राहत पहुंचाने के लिए तत्परता से कार्य करने तथा आपदा प्रभावितों के पुनर्वास के लिए प्रयास करने को कहा ।
भारत-नेपाल सीमा पर स्थित खोतिला में शनिवार को बादल फटने से एक महिला की मृत्यु हो गयी थी जबकि उफनाई काली नदी का पानी और मलबा कई मकानों में घुसने से काफी तबाही हुई थी । इस दौरान धारचूला विधायक हरीश धामी, डीडीहाट विधायक बिशन सिंह चुफाल सहित अन्य सम्मानितजन उपस्थित रहे।