देहरादून। जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है आज जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत 173 सैम्पल जांच हेतु भेजे गये तथा 154 सैम्पल प्राप्त हुए जिनमें सभी 24 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट पाॅजिटिव प्राप्त होने के फलस्वरूप जनपद में कोरोना पाॅजिटिव संक्रमितों की संख्या 171 हो गयी है, जिनमें 44 व्यक्ति स्वस्थ हो गये हैं तथा वर्तमान में 121 व्यक्ति उपचाररत् हैं एवं 3 व्यक्ति अन्य प्रदेश के हैं।
विज्ञप्ति जारी किये जाने तक अन्य राज्यों से आने वाले कुल 173 व्यक्तियों की सैम्पलिंग संकलित की गयी जिनमें, दून अस्पताल में 20, श्री महन्त इन्दिरेश में 16 तथा हिमालय अस्पताल में 2, आशारोड़ी में 19, रायवाला में 2, धर्मावाला में 20, बिधोली में 44, अग्रसेन क्वारेंटीन सेन्टर में 15, निरंजनपुर मण्डी में 1, एयरपोर्ट पर 34 सैम्पल शामिल हैं। इसके अतिरिक्त 139 व्यक्तियों की रैण्डम सैम्पलिंग की गयी जिसमें महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज रायपुर में 13, गोल्डन पाॅम में 19, सायल होस्टल में 25, निरंजनपुर मण्डी में 57, हरबर्टपुर में 25 सैम्पल शामिल हैं।
जनपद में आज आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों द्वारा कुल 41042 व्यक्तियों की सामुदायिक निगरानी की की गयी। इसी प्रकार आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों द्वारा जनपद में होम क्वारेंटीन किये गये कुल 625 व्यक्तियों की निगरानी का कार्य किया गया। इसी क्रम में अन्य राज्यों से जनपद में पंहुचे कुल 1108 व्यक्तियों को स्वास्थ्य परीक्षण एवं सैम्पल प्राप्त करने के उपरांत संस्थागत क्वारेंटाइन किया गया। इसके अतिरिक्त आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों 7 टीमों द्वारा देहरादून शहर कन्टेंमेंट जोन में 219 व्यक्तियों की सामुदायिक निगरानी का कार्य किया। इसी क्रम में आंगबाड़ी कार्यकर्तियों द्वारा नगर निगम ऋषिकेश क्षेत्रान्तर्गत 7 टीमों द्वारा 74 व्यक्तियों की सामुदायिक निगरानी का कार्य किया गया। कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत लाॅक डाउन अवधि के दौरान जनपद में बनाये गये 2 राहत शिविरों में ठहरे हुए 20 व्यक्तियों का चिकित्सकों एवं परामर्शदाताओं द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण उपरान्त कांउसिलिंग प्रदान की गयी। कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत दिहाड़ीध्मजदूरी करने आये 9 श्रमिकों जिन्हे रैनबसेरा लालपुल में बनाये गये राहत शिविर में ठहराया गया है, की साईकेट्रिक सपोर्ट टीम द्वारा रिवाइस्ड कांउसिलिंग की गयी। आज विभिन्न ड्यूटियों में तैनात कार्मिकों को 241 एन-95 मास्क, 6200 ट्रीपल लेयर मास्क, 122 पीपीई किट, 200 वीटीएम वायल, 278 सेनिटाईजर, 1053 सर्जिकल गलब्स, 1300 एग्सामिनेशन गलब्स वितरित किये गये।कोरोना वायरस संक्रमण कोविड-19 की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु समस्त मेडिकल स्टोर पर बिना चिकित्सक के परामर्श की पर्ची के सर्दी, खांसी व जुकाम की दवाईयों का विक्रय प्रतिबन्धित किये जाने के उपरान्त समस्त मेडिकल स्टोर स्वामियों द्वारा जनपद में कुल 58 व्यक्तियों को चिकित्सकीय पर्ची के आधार पर सर्दी, खांसी व जुकाम की दवाईयां विक्रय की गयी।
31 मई रविवार को आवश्यक सामग्री की दुकानें छोड़कर अन्य दुकानें बंद रहेंगीः डीएम
देहरादून। जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया जनपद में बनाये क्वारेंटीन सेन्टर में व्यवस्थाओं हेतु नामित किये गये नोडल अधिकारियों द्वारा क्वारेंटीन सेंटरों का निरीक्षण किया गया तथा वहां पर साफ-सफाई व्यवथा के साथ ही क्वारेंटीन सेन्टर में ठहराये गये व्यक्तियों के लिए शुद्ध भोजन, आवश्यक उपयोग की सामग्री, एवं छोटे बच्चों हेतु पौष्टिक आहार, जूस, फल एवं बिस्कुट उपलब्ध कराये गये हैं। इसके साथ ही उक्त क्वारेंटीन सेन्टरों पर साप्ताहिक, पाक्षिक, मासिक ज्ञानवर्धक पत्रिकाएं भी उपलब्घ कराई गयी। इसी क्रम में कल 31 मई से सभी क्वारेंटीन सेन्टर में ठहराये गये व्यक्तियों हेतु स्वास्थ्य वर्धक काड़ा उपलब्ध कराया जायेगा। जिलाधिकारी ने बताया कि कल 31 मई रविवार को आवश्यक सामग्री की दुकानें (दूध, दवा, फल-सब्जी की दुकाने, पैट्रोल पम्प, गैस एजेंसी) को छोड़कर अन्य समस्त दुकानें पूर्व आदेशों के भांति बन्द रहेंगी। कल नगर निगम देहरादून द्वारा शहरी क्षेत्रों में सेनिटाईजेशन का कार्य किया जायेगा।
1152 लोगों को दून से विशेष ट्रेन से बेतिया बिहार भेजा गया
देहरादून। जनपद देहरादून स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज रायपुर से विभिन्न जनपदों के 40 व्यक्तियों को 2 वाहनों के माध्यम से स्वास्थ्य परीक्षण उपरान्त सम्बन्धित जनपदों क्षेत्रों में भेजा गया, जिसमें, चमोली 9, रूद्रप्रयाग के 26, टिहरी हेतु 2, ऋषिकेश के 3 व्यक्तियों को उनके जनपदोंध् गंतव्य स्थलों को भेजा गया। इसी प्रकार जनपद देहरादून से 1 वाहनों बसों के माध्यम से स्वास्थ्य परीक्षण उपरान्त मध्यप्रदेश के 10 व्यक्तियों को हरिद्वार तक भेजा गया। इसी प्रकार 34 नेपाली नागरिकों को स्वास्थ्य परीक्षण उपरान्त 1 बस के माध्यम से नेपाल हेतु भेजा गया। इसी क्रम में आज जनपद देहरादून रेलवे स्टेशन से 1152 व्यक्तियों को विशेष टेªन के माध्यम बेतिया बिहार भेजा गया है। वायु सेवा के माध्यम से जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट पर पंहुचे प्रवासी 201 व्यक्तियों को स्वास्थ्य जांच उपरान्त जनपद में प्रशासन द्वारा अधिग्रहित विभिन्न होटल में संस्थागत क्वारेंटीन किया गया है। इसी प्रकार जनपद के जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट से विभिन्न प्रदेशों के 301 व्यक्तियों को गंतव्यों हेतु भेजा गया।
जनपद के विभिन्न चयनित स्थानों पर प्रशासन द्वारा अधिकृत 12 मोबाईल वैन के माध्यम से सस्ते दरों पर 97.50 क्विंटल फल-सब्जियों का विक्रय किया गया। जिला प्रशासन की टीम द्वारा जनपद के ऋषिकेश नगर निगम क्षेत्र में अवस्थित आशुतोष नगरध्बैराज रोड ऋषिकेश में खाद्य एवं दैनिक उपयोग की आवश्यक सामग्री उपलब्ध करवाई गयी। जिलापूर्ति विभाग कन्टेंनमेंट आशुतोष नगरध्बैराज रोड ऋषिकेश में 2 गैस सिलेण्डर वितरित किये गये। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत आशुतोष नगरध्बैराज रोड में 497 उपभोक्ताओं को खाद्यान उपलब्ध कराया गया। दुग्ध विकास विभाग द्वारा गुरू रोड पटेलनगर में 15, ई.डब्लू.एस ब्लाक एमडीडीए में 20, सेवलाकला कन्टेंमेंट जोन में 20 ली0 आशुतोष नगर में ऋषिकेश में 15 ली0, बैराज कालोनी में 20 ली0, शिवाजी नगर ऋषिकेश में 15 ली0, डांडीपुर मौहल्ला में 5, रेसकोर्स नेगी तिराहा में 10 ली0, सतोवाली क्षेत्र में 5 ली0 कुल 125 ली0 दूध विक्रय किया गया। जिला प्रशासन की टीम द्वारा स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से जनपद अन्तर्गत विकासखण्ड चकराता, विकासनगर, सहसपुर, रायपुर व डोईवाला एवं तहसील सदर में कुल 791 निराश्रित पशुओं जिसमें 424 श्वान, 323 गौवंश एवं 44 अन्य पशुओं को चारा व पशु आहार उपलब्ध कराया गया।
क्वारेंटीन सेन्टरो में ठहराये गये लोगों को प्रशिक्षण दिया गया