जोशीमठ। बदरीनाथ ब्रह्म कपाल तीर्थ पुरोहित महापंचायत ने एक जुलाई से शुरू होने वाली चार धाम यात्रा का विरोध किया है। उपजिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेज कर यात्रा रोकने की मांग की गयी है। ज्ञापन में कहा गया है कि राज्य सरकार एवं देवस्थानम बोर्ड एक जुलाई से चार धाम की यात्रा प्रारंभ करने जा रही है, किन्तु अभी चारों धामों में स्थितियां अनुकूल नहीं हैं तथा कोरोना संक्रमण का खतरा बना हुआ है। ऐसी स्थिति में यात्रा शुरू किया जाना उचित नहीं है। देवस्थानम बोर्ड से संबंधित प्रकरण उच्च न्यायालय नैनीताल में विचाराधीन है, ऐसे में देवस्थानम बोर्ड के आदेशों का पालन करने के लिए हम बाध्य नहीं हैं। इस दौरान ब्रह्म कपाल तीर्थ में हम किसी भी तरह के श्राद्ध, तर्पण एवं हवन का कार्य नहीं किया जायेगा।
इस अवसर पर मदन कोठियाल, दीनदयाल कोठियाल, संजय हटवाल, जे0पी0 हटवाल, संजय सती, मुकेश नौटियाल, सतीश सती, विश्म्बर दत्त सती, दीपक सती तथा विवके सती आदि उपस्थित रहे।