कोलकाता (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत शनिवार दोपहर तीन दिवसीय दौरे पर कोलकाता पहुंचे। वह करीब 12 बजे दमदम हवाई अड्डे पर उतरे जहां से सीधे केशव भवन स्थित संघ के प्रदेश मुख्यालय पहुंचे। यहां वे तीन सितंबर तक रहेंगे।
डॉ. भागवत का यह दौरा राज्य में संघ की और अधिक मजबूती के लिहाज से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक इस दौरान डॉ. भागवत मूल रूप से तीन दिनों तक उत्तर और दक्षिण बंगाल के प्रचारकों के साथ बैठक करेंगे।