12 Mar 2025, Wed

ढाई वर्ष की आर्या का वीडियो हो रहा वायरल, जानें क्यों ?

दिल्ली। ढाई वर्ष की आर्या अभी ठीक से बोल भी नहीं सकती हैं। मगर इस नन्ही सी गुड़िया को योगासन करते देख हर किसी का आश्चर्यचकित हो जाना स्वाभाविक ही है। 

अमेरिका के बोस्टन में भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ सहस राठी और सोनाली जाजू की बेटी आर्या का योग के विभिन्न आसन करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 21 जून को विश्व योग दिवस है। इससे पूर्व आर्या के इस वीडियो के सोशल मीडिया में वायरल होने को विदेशों में भी योग की लोकप्रियता से जोड़ कर देखा जा रहा है। इस वीडियो में आर्या योग के कठिन से कठिन आसनों को आसानी से करती दिखाई दे रही है। आर्या ज्ञान मुद्रा, पश्चिमोत्तासन, कुर्मासन, वज्रासन, अधोमुख शवासन, भुजंगासन, धर्नुरासन, मकरासन, कुर्मासन, भ्रमरी प्राणायाम आदि जैसे आसनों को चुटकी में कर देती है।

विदेश में रहने के बावजूद योग के प्रति आर्या का इतने लगाव के पीछे उसके माता-पिता के संस्कारों के साथ अपने नानी – नाना प्रतिभा जाजू व श्याम जाजू की प्रेरणा भी है। गौरतलब है कि श्याम जाजू भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *