वाशिंगटन (हि.स.)। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक सूची जारी की है जिसमें उन्होंने तहरीके तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) प्रमुख सहित 10 अन्य को वैश्विक आतंकियों की सूची में डाल दिया है। यह जानकारी बुधवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।
समाचार पत्र डॉन के मुताबिक, इस सूची में 11 लोग शामिल हैं जिसे प्रशासन ने वैश्विक आंतकी घोषित कर दिया है। इस सूची में नूर वाली भी शामिल है जिसे जून, 2018 में टीटीपी लीडर मुल्ला फसलुल्लाह के निधन के बाद तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान का प्रमुख बनाया गया है।
अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो ने व्हाइट हाउस में मीडिया संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप ने जो आदेश दिया है उससे अमेरिकी आंतकवादरोधी प्रयासों को और बढ़ावा मिला है।
पॉम्पिओ ने कहा कि यह आदेश आतंकवादी प्रशिक्षण में भाग लेने वाले व्याक्तियों और समूहों को और अधिक प्रभावी रूप से लक्षित करता है और आतंकियों के साथ कारोबार करने वाले विदेशी वित्तीय संस्थानों पर प्रतिबंध लगाने के लिए नए अधिकारियों को अवसर प्रदान करता है।
हिन्दुस्थान समाचार