25 Aug 2025, Mon

जनता दरबार में ग्रामीणों ने रखी अपनी समस्याएं, 50 शिकायतों का मौके पर निस्तारणि

रुद्रप्रयाग। पुराने विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी सरदार सिंह चैहान की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया, जिसमें जनपद के विभिन्न दूरस्थ क्षेत्रों से आए हुए फरियादियों ने 72 शिकायतें दर्ज कराई। जनता दरबार में प्राप्त शिकायतों में 50 का मौके पर निस्तारण किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने अवशेष शिकायतों के सम्बन्ध में अधिकारियों को निर्धारित एक सप्ताह के भीतर निस्तारण के निर्देश दिए। कहा कि निस्तारण की कार्यवाही से संबंधित शिकायतकर्ता को भी अवगत कराना सुनिश्चित करे।
जनता दरबार में भाणाधार निवासी हरीश कप्रवान ने बताया कि मकान के ऊपरी हिस्से में बडी चट्टान है, जिससे बडे़-बडे़ पत्थर निकलने व गिरने वाले हैं। इस चट्टान का आधा भाग निकला हुआ है जो कभी भी गिरने से मकान को क्षति पहुंच सकती है। ग्राम दरमोला निवासी श्रीमती सुशीला देवी ने आवास चाहने, समस्त ग्रामवासी ग्राम क्यार्क-बरसूडी ने भूलान गांव क्यार्क बरसूडी पेयजल योजना व ग्राम सभा क्यार्क-बरसूडी के जमेथी तोक तक सड़क निर्माण, ग्राम सौडी के विनोद सिंह बिष्ट, कमल सिंह बिष्ट, आनन्द सिंह, दिलबर सिंह, गजेन्दर सिंह, श्रीधर भट्ट, महेश सिंह व भगवती मलासी ने गदेेरे के दोनों और सीमेंट, कंक्रींट की सुरक्षा दीवार लगाने, समस्त ग्रामवासी व चन्द्र मोहन सिंह ग्राम रामपुर, खांखरा ने रामपुर खांखरा एक किमी सड़क बनाने, सोहन सिंह झिंक्वाण ग्राम पाटियंू ने पीएमजीएसवाई के तहत ग्राम जोला के अन्तर्गत कोटदार से ग्राम जोला निर्माणाधीन सड़क की कटिंग से गौशाला एवं उपजाऊ खेती को पूर्ण क्षति होने, उत्तम सिंह राणा ग्राम माथगंाव भरदार ने आशा कार्यकत्री की नियुक्ति, उम्मेद सिंह रावत ग्राम व पोस्ट गहडखाल ने भीषण बारिश होने से मकान के पीछे का आम रास्ता ढह जाने, देवेन्द्र प्रसाद व नरेन्द्र्र प्रसार ग्राम सिल्ली चाका ने आकाशीय बिजली गिरने से आवासीय भवन पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त होने पर आर्थिक सहायता चाहने, कुंवर सिंह बुटोला व दीपेन्द्र झिक्वाण ने गवनी गांव हाॅट ट्राली में कार्य करने पर भुगतान न होने के संबंध मंे शिकायत दर्ज की। इस अवसर पर तहसीलदार रुद्रप्रयाग किशन गिरी, जिला शिक्षाधिकारी माध्यमिक एलएस दानू, जिला शिक्षाधिकारी बेसिक विद्याशंकर चतुर्वेदी, सहायक अभियन्ता पीएमजीएसवाई मोहित उनियाल, उपखण्ड अधिकारी विद्युत शैलेन्द्र बिष्ट, जिला समाज कल्याण अधिकारी बीएस रावत सहित अन्य अधिकारी  एवं फरियादी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *