7 Jul 2025, Mon

छात्रा ने रंगदारी मांगने वाले संजय से एक साल में लगभग 42 सौ बार की बात 

चिन्मयानंद व पीड़ित युवती के बीच दो सौ से अधिक बार हुई फोन पर बात

शाहजहांपुर (हि.स.)। विधि छात्रा से दुष्कर्म के आरोपित पूर्व केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री चिन्मयानंद को जेल भेजने के बाद एसआईटी ने बड़ा खुलासा किया है। एसआईटी के मुखिया नवीन अरोरा ने बताया कि एक साल में स्वामी और छात्रा के बीच 200 से अधिक बार फोन पर बात हुई है। इसी तरह छात्रा और चिन्मयानंद से 5 करोड़ की रंगदारी मांगने के आरोप जेल भेजे गए संजय ने एक साल में लगभग 42 सौ बार बात की है।
एसआईटी के मुखिया नवीन अरोरा ने बताया कि मामले को सुलझाने की कवायद में कौन-कौन किससे जुड़ा है, इस कड़ी को जोड़ने के लिए एसआईटी को कड़ी मेहनत करनी पड़ी है। छानबीन के दौरान पीड़ित युवती और चिन्मयानंद से रंगदारी मांगने वाले संजय, सचिन व विक्रम की लोकेशन कई बार एक साथ, एक जगह मिली है जिसकी पुष्टि के लिए उनके फ़ोन कॉल व सीडीआर से भी मिलान किया गया है। उन्होंने बताया कि टीम ने इस एंगल से जांच की कि आखिर पीड़ित युवती, स्वामी चिन्मयानंद व गिरफ्तार युवकों के बीच कितनी बार और कितनी देर तक बात हुई है। इस पर जांच के दौरान बड़ी ही आश्चर्यजनक बात सामने आई। उन्होंने बताया कि पीड़ित युवती और संजय के बीच एक साल में लगभग 42 सौ बार बात हुई है जबकि पीड़ित युवती और चिन्मयानंद के बीच लगभग दो सौ से अधिक बार बात हुई है।
एसआईटी के मुखिया अरोरा ने बताया कि हमारे पास पर्याप्त ऐसे सबूत हैं जो केस को मजबूती प्रदान कर रहे हैं। कुछ साक्ष्य एकत्र करना बाकी है जो जल्द ही इकट्ठा कर लिए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *