uksb logos

देहरादून। सरकार ने आगामी छः माह तक सरकारी विभागों में कार्मिकों की हड़ताल पर रोक लगा दी गयी है। अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू के कारण सरकारी विभागों में अगले छह माह के लिए कार्मिकों की हड़ताल पर रोक लगा दी गई है। सचिव कार्मिक एवं सतर्कता शैलेश बगौली की ओर से शुक्रवार को इस आशय की अधिसूचना जारी कर दी गई। लोकसभा चुनाव अगले तीन-चार माह में होंगे। लोक सभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने और आदर्श आचार संहिता लगने से सरकार को विकास कार्यों के लिए चालू वित्तीय वर्ष में समय कम मिल पाएगा। यही नहीं, सरकार ने हाल में हुए वैश्विक निवेशक सम्मेलन के दौरान साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों पर करार किए हैं। इनमें से 44 हजार करोड़ के निवेश प्रस्तावों की ग्राउंडिंग को प्रयास तेज किए गए हैं। इन कार्यों के शीघ्रता से होने के साथ ही विकास का पहिया तेजी से घूमे, इसके लिए सरकार ने छह माह के लिए सरकारी विभागों में हड़ताल पर रोक लगाई है।