चांगझोऊ (हि.स.)। विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी बी. साई प्रणीत चाइना ओपन से बाहर हो गए हैं। शुक्रवार को खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में प्रणीत को इंडोनेशिया के एंथोनी गिन्टिंग के हाथों हार का सामना करना पड़ा।

प्रणीत को गिन्टिंग ने 55 मिनट तक चले मुकाबले में  16-21,21-6,21-16 से शिकस्त दी। प्रणीत के हार के साथ ही प्रतियोगिता में भारतीय चुनौती भी समाप्त हो गई है।

उल्लेखनीय है कि प्रणीत ने अंतिम 16 में चीन के लु गुवांग जू को 48 मिनट तक चले मुकाबले में 21-19,21-19 से हराकर अंतिम आठ में प्रवेश किया था।

इस मुकाबले में प्रणीत ने बेहतर शुरूआत की। गिन्टिंग को पिछले महीने हुए विश्व चैंपियनशिप में हराने वाले प्रणीत ने पहले गेम में 10-2 की बढ़त बना ली थी, गिन्टिंग वापसी नहीं कर पाए और प्रणीत ने पहला गेम 16-21 से अपने नाम किया। हालांकि प्रणीत इसके बाद अगले दो गेम में अपने प्रदर्शन को कायम नहीं रख सके और बचे हुए दोनों गेम हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गए।