गोपेश्वर। चमोली पुलिस ने साइबर ठगी के कारण धोखाधड़ी के शिकार हुए दो व्यक्तियों को उनकी धनराशि वापस दिलायी। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री अजय सिंह पुत्र श्री महेन्द्र सिंह, निवासी पीपलकोटी, थाना चमोली, जिला चमोली ने पुलिस चैकी पीपलकोटी में शिकायती प्रार्थना पत्र देकर सूचना दी गयी कि उनके द्वारा इन्स्टाग्राम में एक आॅनलाइन जाॅब का विज्ञापन देखा गया, जिसमें उनके द्वारा आवेदन किया गया था तथा बाद में किसी अज्ञात व्यक्ति का कम्पनी के नाम से उनको फोन आया कि कुछ धनराशि एडवांस में भी जमा करनी होगी, जिस कारण फ्रॉडर को धनराशि की ऑनलाइन ट्रांजेक्शन की गयी। उक्त शिकायत पर पर त्वरित कार्यवाही करते हुए चैकी प्रभारी पीपलकोटी उ0नि0पूजा मेहरा द्वारा उक्त के सम्बन्ध में एस.ओ.जी./साइबर सैल पुलिस कार्यालय को सूचना दी गयी, जिस पर साईबर सैल ने त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त के सम्बन्ध में जानकारी एकत्र की एवं जिस कम्पनी के माध्यम से फ्रॉड हुआ उसके साथ त्वरित पत्राचार कर शिकायतकर्ता को ₹24,000 की धनराशि वापस कराई गयी।
शिकायतकर्ता अजय सिंह पुत्र श्री महेन्द्र सिंह द्वारा जानकारी दी गयी कि उनके खाते में उक्त धनराशि ₹24,000 आ गये है। उनके द्वारा साइबर सेल का सहृदय धन्यवाद किया गया। जांच टीम में उ०नि० संजीव चैहान (प्रभारी साइबर सैल), म०उ०नि० पूजा मेहरा प्रभारी पुलिस चैकी पीपलकोटी, कानि० विपिन रावत(साइबर सैल) तथा कानि० अंकित पोखरियाल (साइबर सैल) शामिल थे।

वहीं एक अन्य घटना में श्री सतेन्द्र सिंह पुत्र श्री गौर सिंह, निवासी नंदप्रयाग, थाना चमोली जिला चमोली ने थाना कर्णप्रयाग में शिकायती प्रार्थना पत्र देकर सूचना दी कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके भाई की फेसबुक आईडी हैक कर मैसेंजर के माध्यम से उनसे धनराशि की मांग की गयी तथा उनके द्वारा धनराशि ऑनलाइन ट्रांजेक्शन की गयी, किन्तु बाद में पता लगा कि आईडी हैक हो गई थी और उनके साथ धोखाधड़ी हो गई है। उक्त शिकायत पर कार्यवाही करते हुए उ.नि. हेमदत्त भारद्वाज द्वारा फ्रॉड के सम्बन्ध में एस.ओ.जी./साइबर सैल पुलिस कार्यालय को सूचना दी गयी, जिस पर साईबर सैल ने त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त के सम्बन्ध में जानकारी एकत्र की एवं जिस कम्पनी के माध्यम से आॅनलाइन फ्रॉड हुआ था उसके साथ त्वरित पत्राचार कर ₹5,200 की धनराशि शिकायतकर्ता को वापस कराई। शिकायतकर्ता सतेन्द्र सिंह पुत्र श्री गौर सिंह द्वारा जानकारी दी गयी कि उनके खाते में उक्त धनराशि ₹5,200 आ गये है,एवं उनके द्वारा साइबर सैल का सहृदय धन्यवाद किया गया। जांच टीम में उ०नि० हेमदत्त भारद्वाज थाना कर्णप्रयाग, कानि० विपिन रावत (साइबर सैल) तथा कानि० अंकित पोखरियाल सम्मिलित थे। चमोली साइबर सैल ने सभी लोगों को सर्तक रहने की अपील की है तथा कहा कि किसी भी अन्जान लिंक पर क्लिक ना करें, किसी भी अन्जान फोन कॉल, फेसबुक मैसेज के बहकावे में आकर अपने खाते का विवरण शेयर ना करें और ना ही बिना पुष्टि किये धनराशि का ऑनलाइन लेनदेन करें, अन्जान कोड स्कैन करने से बचें। जागरुक बनें एवअन्य व्यक्तियों को भी जागरुक करें।