देहरादून। हेमवन्ती नन्दन गढ़वाल विश्वविद्यालय ने आज नया परीक्षा कार्यक्रम जारी किया गया है। परीक्षा के नये कार्यक्रम के अनुसार 19 सितम्बर से स्नातक एवं स्नातकोत्तर तथा व्यवसायिक पाठ्यक्रमों की अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं शुरू होंगी। विश्वविद्याललय ने अपनी वेबसाइड पर नया परीक्षा कार्यक्रम अपलोड किया है। बता दें केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय एवं विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने सभी विश्वविद्यालयों को 30 सितम्बर तक परीक्षा कराने के निर्देश निर्गत किये हैं।
विश्वविद्यालय द्वारा वेबसाइड पर जारी किये गये परीक्षा कार्यक्रम की तिथियांः-
1. एलएलबी – 20 से 26 सितंबर
2. बीए/बीएससी – 19 सितंबर से 9 अक्तूबर
3. एमससी – 19 से 3 अक्तूबर
4. एमकॉम- 20 से 3 अक्तूबर
5. एमए- 28 से 10 अक्तूबर
6. नेट – 16 से 25 सितंबर
7. बीफार्मा – 19 से 29 सितंबर
8. एमबीए- 20 से 30 सितंबर
9. जर्नलिज्म एंड मॉस कम्युनिकेशन – 19 से 27 सितंबर
10. बीसीए, बीएससी (आईटी) और बीएससी (सीएस) – 19 से 27 सितंबर
11. एमएससी (आईटी) व एमएससी (सीएस) की परीक्षा- 19 से 1 अक्तूूबर