17 Sep 2025, Wed

गंगा में गिर रहे नालों व कूड़े कचरे को तत्काल रोकने के निर्देश

उत्तरकाशी। लंबे समय बाद आज जिला कलैक्ट्रेट सभागार में उत्तरकाशी जिला गंगा समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक गंगा को प्रदूषण मुक्त करने व गंगा की स्वच्छता निर्मलता को लेकर जिलाधिकारी डॉ आशीष चैहन कि अध्यक्षता में आयोजित हुई। गंगा विचार मंच के प्रदेश संयोजक लोकेन्द्र सिंह बिष्ट द्वारा मई 2020 को गंगा भागीरथी में उत्तरकाशी नगरपालिका परिषद के घराट मोहल्ले से गिर रहे सीवर के संधर्भ में सोसल मीडिया में खबर डालने का संज्ञान भारत सरकार के नमामि गंगे मंत्रालय के राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के महानिदेशक राजीव रंजन मिश्रा ने लिया।
इसी क्रम में आज जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश नगरपालिका को दिए कि घराट मोहल्ले के सीवर गंगा नदी में न जाये इनके लिए तत्काल कड़े कदम उठाए जाय। कलेक्टर ने गंगा प्रदूषण इकाई के अधिशासी अभियंता के बैठक में अनुपस्थित पर नाराजगी जाहिर की और कोरोना जैसी महामारी में वे जिले से कैसे नदारद हैं इनके जांच के आदेश उन्होंने मौके पर किये। उत्तरकाशी शहर का तमाम कूड़ा कचरा ताँबाखानी में गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार पर डंपिंग किये जाने पर गंगा समिति के सदस्य शांति ठाकुर व हरीश सेमवाल ने सवाल उठाए। जिलाधिकारी ने शहर के कूड़े को एकत्रित करने के लिए जीरो वेस्ट कंपनी को कड़ी चेतावनी दी कि तत्काल इस समस्या का निदान किया जाय। गौरतलब है कि माँ गंगा को उसके मायके उद्गम में ही किस जघन्य के साथ प्रदूषित किया जा रहा है, गंगा नदी से लगे गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के ताँबाखानी में शहर का लाखों टन कूड़ा कचरा एकत्रित करने के संधर्भ में गंगा विचार मंच के प्रदेश संयोजक लोकेन्द्र सिंह बिष्ट द्वारा जारी वीडियो पर जिलाधिकारी आशीष चैहान ने स्पष्ट निर्देश दिए कि ताँबाखानी में किसी भी हाल में कूड़ा न डाला जाए। जो कूड़ा वहां एकत्रित है उसको भी तत्काल हटाने के निर्देश नगरपालिका को दिया। गंगा समिति के सदस्य मेजर आर एस जमनाल, हरीश सेमवाल व शांति ठाकुर ने कहा कि केदारघाट से लेकर तिलोथ पुल तक तमाम गंदगी व कूड़ा कचरा तीन गंदे नालों के माध्यम से गंगा में ही गिरते है। इस पर जिला गंगा समिति के अध्यक्ष जिलाधिकारी आशीष चैहान ने गंगा में गिर रहे नालों व कूड़े कचरे को तत्काल रोकने के लिए गंगा प्रदूषण इकाई विभाग व नगरपालिका के अधिकारियों को निर्देश दिए। आज की बैठक में डी एफ ओ संदीप कुमार, सी एम ओ ड़ा डी पी जोशी, अधिशासी अभियंता सिंचाई श्री रावत जी आदि लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *