रूद्रप्रयाग। वैश्विक महामारी कोरोना प्रदेश में 600 का आंकड़ा पार कर दिया है। वहीं जनपद रुद्रप्रयाग में छः लोगों की पोजिटिव रिपोर्ट मिलने व उनमें भी विकासखंड जखोली में करीब 4 पोजिटिव रिपोर्ट पाये गये। हमें अब अतिरिक्त सतर्कता बरतने की जरूरत हो गयी है। यह बात जखोली ब्लाॅक प्रमुख श्री प्रदीप थपलियाल ने कही। उन्होंने ग्राम प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों तथा आशा कार्यकर्ताओं का आह्वाहन करते हुए कहा कि संकट के इस दौर में कुछ ओर दिनों तक जरूरी सावधानियों पर ध्यान रखना नितांत आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि अपने घरों से बाहर तभी निकले जब बहुत जरूरी आवश्यक कार्य हो। जब भी किसी आवश्यक कार्य के लिए घर से बाहर निकलें, तो मास्क जरूर पहने व सामाजिक दूरियां अवश्य बनाकर रखें। साथ ही घर से बाहर बाजार में दुकानों से सामान व जरूरी वस्तुओं का क्रय करने के बाद अनावश्यक रूप से भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर न जाएं। ग्राम पंचायतों में मनरेगा व राज्य वित्त की योजनाओं अथवा व्यक्तिगत रूप से निर्माण कार्यों के साथ काम में लगे हैं, वे सामाजिक दूरियां बनाकर ही कार्य करें। विद्यार्थियों से भी अनुरोध है कि शिक्षकों द्वारा समय समय पर आनलाइन शिक्षण पर ध्यान दें व सम्बन्धित विषयाध्यापकों द्वारा दिए जा रहे दिशा निर्देशन के अनुरूप घर में रह कर पठन पाठन कार्य करे व बहुत आवश्यक हो तो घर ही दिमागी खेलों के साथ व्यायाम करें। बुजुर्गों व मार्गदर्शक मातृ शक्ति, युवाओं से भी अनुरोध है कि कुछ दिन ओर घर पर ही रहे।