देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने रविवार को कोरोना विनर्स के लिये आयोजित वाकाथन और बैडमिंटन स्पर्धा का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री आवास में आयोजित इस कार्यक्रम में त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि पहले कोरोना से ठीक हुए लोगों के मनोबल को बढ़ाने की आवश्यकता महसूस की जाती थी, लेकिन अब यही कोरोना विनर्स कोरोना से लड़ाई में हम सभी का हौसला बढ़ा रहे हैं। कोरोना विनर्स के लिए आयोजित इन कार्यक्रमों से निश्चित रूप से समाज में कोविड-19 को लेकर और अधिक जागरूकता आएगी। उन्होेंने कहा कि कोरोना संक्रमण की दर में कमी आई है, लेकिन हम सभी को अब और अधिक सावधान व सतर्क रहने की जरूरत है।