हरिद्वार। सी0 रविशंकर जिलाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि कोरोना वायरस संक्रमण एक अन्तराष्ट्रीय जन स्वास्थ्य समस्या के रूप में परिलक्षित हो रहा है। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा निरंतर कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है व समीक्षा की जा रही है, परन्तु वर्तमान स्थिति के दृष्टिगत इस संक्रमण के पूर्ण नियंत्रण हेतु निरंतर कार्यवाही अनुश्रवण करते रहना अति आवश्यक है।
इस संबंध में जिलाधिकारी ने संबंधित मजिस्ट्रेटो को निर्देश दिये है कि हरिद्वार एक धार्मिक स्थान है जहाॅ विभिन्न धार्मिक कार्यो हेतु देश के विभिन्न भागों से लोगों का आवागमन होता है तथा धार्मिक क्रियाकलापो के अतंर्गत उनके द्वारा बाल काटने तथा दाड़ी बनाने का कार्य भी किया जाता है। कोरोना वायरस संक्रमण न फैलने देने तथा जन स्वास्थ्य के उद्देश्य से जनपद हरिद्वार के समस्त सैलून संचालकों द्वारा नये साफ-सुथरे साबुन से धुले हुये सेनीटाइज्ड टाॅवल का ही उपयोग किये जाने एवं उपयोग किये गये टाॅवल को समुचित रूप से साफ करने के पश्चात् तीसरे दिन से पुनः उपयोग किये जाने एवं जो लोग बाहर से आ रहे हैं, उनके द्वारा अपना स्वयं का टाॅवल लाने, हाथों को बार-बार धोने के सम्बन्ध में नगर मजिस्ट्रेट, हरिद्वार, संयुक्त मजिस्ट्रेट, रूड़की, उप जिलाधिकारी भगवानपुर लक्सर तथा अपर उप जिलाधिकरी रूड़की को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने काउन्टर पार्ट पुलिस क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुये थानों में बैठक कर सैलून संचालकों से इस सम्बन्ध में प्रेरित किया जाना सुनिश्चित करेंगे।