देहरादून। उत्तराखंड में आज यानी गुरुवार को छह और कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। अब राज्य में कुल मरीजों की संख्या 78 हो गई है। इनमें से 50 मरीज ठीक हो चुके हैं। बीते एक हफ्ते में जितने भी मरीज सामने आए हैं वे सब बाहरी राज्यों से आए थे।
बता दें कि बुधवार को भी राज्य में तीन संक्रमित मिले थे। जो दूसरे राज्य से उत्तराखंड आए थे। आज मिले संक्रमित भी अन्य राज्यों से उत्तराखंड आए हैं। अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत ने गुरुवार को तीन नए संक्रमित मामले आने की पुष्टि की है।
उन्होंने बताया कि मरीजों में एक महिला मसूरी की, एक संक्रमित रायपुर और एक डालनवाला का है। वहीं तीन मरीज ऊधमिसंह नगर जिले के हैं। इसमें एक रुद्रपुर और दो खटीमा के हैं।