2 Jul 2025, Wed

केन्द्र सरकार के आत्मनिर्भर भारत अभियान को स्वदेशी जागरण मंच ने सराहा

कोटद्वार। स्वदेशी जागरण मंच कोटद्वार ईकाई की बैठक आज पदपुरी स्थित कार्यालय में शारीरिक दूरी का पालन करते हुए सम्पन्न हुई। बैठक में वक्ताओं ने भारत सरकार के “आत्मनिर्भर भारत अभियान”  के  अंतर्गत घोषित आर्थिक पैकेज में स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा दिये जाने पर खुशी जाहिर की गई। वक्ताओं ने कहा कि यह स्वागत योग्य एतिहासिक कदम है और स्वदेशी कार्यकर्ताओं के लम्बे संघर्ष की जीत है।
बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रवीण पुरोहित ने कहा कि प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत अभियान स्वागत योग्य ऐतिहासिक पहल है, जिसमें स्वदेशी जागरण मंच के 30 सालों के लम्बे संघर्ष का प्रतिफल समाहित था। क्रांति कुकरेती ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ऐतिहासिक घोषणा के 24 घन्टे के भीतर गृहमंत्री अमित शाह का बयान कि अब सैन्य बलों (CAPF) की कैन्टीनों मेंं केवल स्वदेशी उत्पाद बिकने न केवल सरकार के नीतिगत बदलाव के ओर जाने को पुष्ट करता है बल्कि इस बदलाव को अमलीजामा पहनाने की दिशा मेंं भी एक सार्थक कदम है ।
आशीष रावत ने कहा कि अंतवोगत्वा किसी भी राष्ट्र के लिये विदेशी पूंजी संसाधनोंं अथवा तकनीक पर निर्भरता या तो हानिकारक होती है या बहुत महंगी इसलिए दात्तोपंत ठेंगडी जैसे महान विचारक ने भारतीय अर्थवयवस्था के स्वदेशीकरण पर बल दिया था, जिसका प्रतिफल उनके जन्म शताब्दी वर्ष मेंं दिखने लगा है।
बैठक की अध्यक्षता नरेंद्र सिंह ने और संचालन मेहरबान सिंह रावत ने किया। बैठक मेंं पूनम बर्थवाल, दलवीर सिंह,कृष्णा सिंह नेगी, कमला देवी, सविता देवी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *