1 Aug 2025, Fri

कांग्रेस पार्षद दल की बैठक में हुआ नेता प्रतिपक्ष समेत विभिन्न मुद्दों पर मंथन

देहरादून। नगर निगम देहरादून के पार्षद दल की बैठक प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह की उपस्थिति में महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में 9 जनवरी से नगर निगम बोर्ड की बैठक में कांग्रेस पार्षद दल द्वारा उठाये जाने वाले जनहित से सम्बन्धित मुद्दों पर चर्चा हुई। उपरोक्त जानकारी देते हुए महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा ने बताया कि बैठक में नगर निगम की विभिन्न समितियों के लिए कांग्रेस पार्षदों को नामित किये जाने तथा नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष के पद पर विचार-विमर्श हुआ।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने सभी पार्षदों को सदन में एकजुटता से अपनी बात रखने तथा जनता से जुडे मुद्दों को प्रमुखता से उठाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी गरीब, मजदूर वर्ग की हितैषी है तथा सदैव आम आदमी की बुनियादी सुविधाओं की लडाई लडती आ रही है हमें सभी को साथ लेकर चलना है। बैठक में सभी उपस्थित लोगों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये। बैठक में पूर्व विधायक राजकुमार, प्रभुलाल बहुगुणा, पार्शद सुमेन्द्र बोरा, सागर लाम्बा, अनिल क्षेत्री, उर्मिला, रमेश बुटोला, देविका रानी, डाॅ0 विजेन्द्र पाल, अर्जुन सोनकर, सविता सोनकर, नीनू सहगल, मीना बिष्ट, निखिल कुमार, कोमल बोरा, सुमित्रा ध्यानी, संगीता गुप्ता, प्रवेश त्यागी, इलियास अंसारी, महेन्द्र सिंह रावत, हुकम सिंह गडिया, अमित भण्डारी, रीता रानी, इत्तात खान, आयुष गुप्ता, मुक्कीम अहमद, रमेश कुमार, राजेश परमार, अर्चना कपूर, मामचन्द वर्मा, मनीष कुमार, हरिप्रसाद भट्ट, उषा मल्ला, मोहन गुरूंग, सचिन थापा षामिल थे।
————————————————-
कांग्रेस नेताओं का प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मिला, सौंपा ज्ञापन

देहरादून। विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेताओं के प्रतिनिधिमण्डल ने प्रदेश कांगे्रस अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में राजभवन में राज्यपाल बेबी रानी मौर्या से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन प्रेषित किया।

जनहित की विभिन्न समस्याओं की ओर महामहिम राज्यपाल का ध्यान आकर्षित करते हुए कांग्रेस प्रतिनिधिमण्डल ने संवैधानिक संरक्षक होने के नाते जनहित के इन बिन्दुओं पर शीघ्र निर्णय लेने हेतु राज्य सरकार को निर्देशित करने का आग्रह किया। ज्ञापन देने वालों में प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के अलावा नेता प्रतिपक्ष इन्दिरा हृदयेश, उपनेता प्रतिपक्ष करण महरा, फुरकान अहमद, ममता राकेश, पूर्व विधायक डाॅ0 अनुसूया प्रसाद मैखुरी, राजकुमार, महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा, गरिमा दसौनी, सुनित सिंह राठौर आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *