7 Aug 2025, Thu

कर्ज न चुका पाने से परेशान ज्वेलर ने पत्नी व बेटे को मारी गोली, खुद भी की आत्महत्या

रुद्रपुर। रुद्रपुर के पास एक ज्वेलर ने कर्ज न चुका पाने से तनाव में आकर अपनी पत्नी और मासूम बेटे को गोली मार दी। इसके बाद उसने खुद भी आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि रुद्रपुर की सीमा से सटे रामपुर जिले के बिलासपुर थाने के सुभाषनगर निवासी ज्वेलर्स प्रदीप रस्तोगी कर्ज को लेकर पिछले कुछ दिनों से काफी परेशान था। आज सुबह सभी घरवाले बाहर गए थे। तभी प्रदीप ने आत्मघाती कदम उठा लिया। उसने परेशान आकर पत्नी प्रीति और मसूम बेटे सचिन को गोली मार दी। इस बात को वह बर्दाश्त न कर पाया तो उसने खुद की भी जीवन लीला समाप्त कर ली। दोपहर को जब परिजन और परिचित घर पहुंचे तो घर मे तीनों लाश देख सबके होश उड़ गए। परिजनों में चीख-पुकार मच गई। सूचना पर कोतवाली के साथ ही बिलासपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल से पुलिस को एक पिस्टल और मैगजीन बरामद हुई है। घटना से मोहल्ले के लोग भी सकते में है। उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले प्रदीप ने अपनी दुकान में दिनदहाड़े तमंचे के बल पर लूट की फर्जी सूचना पुलिस को दी थी। उसने पुलिस को बताया था कि उसकी दुकान में ग्राहक बनकर आए बदमाशों ने तमंचे के बल पर लूटपाट की। बदमाश उसकी दुकान से 66.400 ग्राम सोने के गहने व 460 ग्राम के पाजेब लूट ले गए। पुलिस अफसरों को तीन घंटे तक शहर में दौड़ते रहे। बाद में पता लगा कि सूचना फर्जी थी। उसने ये सब कर्जदारों से बचने के लिए किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *