देहरादून। विगत कुछ दिनों से तेज छूप के कारण तापमान बढ़ गया हैं। इस बीच मौसम विभाग द्वारा उत्तराखण्ड में दो दिन हल्की बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश में बुधवार और बृहस्पतिवार को मौसम बदलेगा। पर्वतीय क्षेत्रों में तेज गर्जना के साथ बिजली चमकने और हवाओं के साथ हल्की बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, मैदानी इलाकों में भी कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। केदारनाथ-बदरीनाथ, यमुनोत्री सहित चारों धामों पर मौसम को ध्यान में रखते हुए तीर्थयात्रियों को सलाह दी गयी है कि चार धाम यात्रा पर जाने से पहले उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान पर अपडेट लेकर ही यात्रा पर निकले। मौसम के बदल हालात से चारधाम यात्रा प्रभावित हो सकती हैं।
मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार 17 मई को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चमोली के कुछ स्थानों में हल्की बारिश हो सकती है। जबकि, मैदान के कुछ इलाकों में भी हल्की बारिश का अनुमान है। इसके अलावा गर्जना के साथ बिजली चमकने और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने से जान-माल को हानि होने की भी संभावना जताई गई है। जबकि, 18 मई को भी कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावनाएं हैं। मौसम विभाग ने लोगों को गर्जना के दौरान बिजली से संचालन उपकरणों से दूर रहने और कटी फसल को सुरक्षित स्थान पर रखने की सलाह दी है।