ऋषिकेश/देहरादून। उत्तराखण्ड में चारधाम यात्रा के लिए अभी तक ऑनलाइन तथा ऑफलाइन लगभग 15 लाख से अधिक तीर्थ यात्रियों द्वारा पंजीकरण कराया गया है। इस वर्ष चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह दिखाई दे रहा है। बाबा केदार के दर्शन के लिए सबसे अधिक पांच लाख 40 हजार 286 तीर्थ यात्रियों ने पंजीकरण कराया है। इसके बाद बदरीनाथ धाम के लिए साढ़े चार लाख, जबकि यमुनोत्री धाम के लिए दो लाख 39 हजार और गंगोत्री धाम के लिए दो लाख 77 हजार तीर्थ यात्रियों ने पंजीकरण कराया है। अब तक 15 लाख 20 हजार 610 तीर्थ यात्री चारधाम आने के लिए पंजीकरण करा चुके थे।
बता दें कि बदरीनाथ और केदारनाथ धाम के लिए 21 फरवरी को, जबकि गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के लिए 16 मार्च को आनलाइन पंजीकरण खोले गए थे। 22 अप्रैल को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ चारधाम यात्रा प्रारंभ हो जाएगी। ऋषिकेश से यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों का पहला जत्था 21 अप्रैल को रवाना होगा। चारधाम के अलावा हेमकुंड साहिब के लिए 7,141 तीर्थ यात्रियों ने पंजीकरण कराया है। चारधाम यात्रा के लिए शीघ्र ही ऋषिकेश में फोटोमैट्रिक पंजीकरण भी खोल दिया जाएगा। इसके लिए यात्रा ट्रांजिट कैंप में काउंटर तैयार हैं।
चारधाम के कपाट खोलने की तिथियां-
22 अप्रैल को खोले जाएंगे गंगोत्री-यमुनोत्री धाम के कपाट
25 अप्रैल को जाएंगे केदारनाथ धाम के कपाट
27 अप्रैल को खोले जाएंगे बदरीनाथ धाम के कपाट