uksb logos
देहरादून। युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का एक और मौका मिल रहा है। 12वीं उत्तीर्ण युवा भी इन पदों के लिए आवेदन भर सकते हैं। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 236 पदों पर ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए हैं। 12वीं पास युवा इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन जमा करने की अन्तिम तिथि 31 दिसम्बर, 2023 है। चार जनवरी से आठ जनवरी के बीच आवेदन में त्रुटि सुधार का मौका मिलेगा। इन पदों पर परीक्षा की सम्भावित तिथि 31 जनवरी निर्धारित की गयी है।
इस भर्ती के अन्तर्गत परिवहन मंे आरक्षी के 118, आबकारी सिपाही के 100, उप आबकारी निरीक्षक के 14, पंतनगर विवि में हॉस्टल मैनेजर ग्रेड-3 के दो, महिला कल्याण विभाग में हाउस कीपर के दो पदों पर भर्ती की जाएगी। परिवहन आरक्षी के लिए आयु 18 से 30 वर्ष, आबकारी सिपाही के लिए 18 से 35 वर्ष, उप आबकारी निरीक्षक के लिए 21 से 42, हॉस्टल मैनेजर के लिए 18 से 42 और हाउस कीपर के लिए 21 से 42 वर्ष आयु होनी चाहिए। जनरल, ओबीसी के लिए 300 रुपये, एससी, एसटी, दिव्यांग व ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों के लिए 150 रुपये आवेदन शुल्क तय किया गया है। अनाथ अभ्यर्थियों के लिए आवेदन का कोई शुल्क नहीं है।